केंद्र सरकार ने यह भी फैसला लिया है की आवास किराया भत्ता (एचआरए) को एक्स, वाई , और जेड शहरों के लिए क्रमशः 24, 16, और 8 फीसदी की दर से किया जायगा। 18,000 के न्यूनतम वेतन 30, 20 और 10 फीसदी की दर से इसकी गड़ना की जाएगी। एक्स, वाई , और जेड शहरों के लिए एचआरए 5400, 3600 और 1800 से कम नहीं होगा। इससे लगभग 7.5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।