
मासूम बच्ची ने अपने गुल्लक को तोड़कर केरल बाढ़ पीड़ितों को कर दिए 9 हजार रुपए दान
नर्इ दिल्ली। कुछ दिन पहले केरल की 19 साल की हनान ने अपनी पढ़ार्इ के लिए मिले 1.5 लाख रुपए चंदे को केरल बाढ़ पीड़ितों को दाल कर दिए थे। वहीं एक 9 साल की तमिलनाडु की बेटी ने अपनी गुल्लक को तोड़कर केरल राज्य के लोगों के लिए 9 हजार रुपए दान कर दिए। देश की इस बेटी ने वाकर्इ अपना बहुत बड़ा दिल दिखाया है। क्योंकि 9 साल की इस बच्ची ने जो काम किया है वो कर्इ लाेग अभी तक नहीं कर सके हैं। आपको बता दें कि यह बच्ची पिछले 4 साल से अपनी साइकिल के लिए रुपए गुल्लक में जमा कर रही थी।
9 साल की अनुप्रिया ने दिखाया बड़ा दिल
पहले हनान अब अनुप्रिया वो भी मात्र 9 साल की। यह बच्ची तमिलनाडु राज्य के फिझुपुरम इलाके में रहती है। आज पूरा देश इस बच्ची के आगे बौना साबित हो गया है। केंद्र सरकार आैर राज्य सरकार जो बाढ़ पीड़ितों के लिए जो कर रही है वो उनका फर्ज है। लेकिल इस बच्ची ने अपने सपनों से सजी गुल्लक को तोड़कर बाढ़ पीड़ितों के लिए किया है वो हिम्मत हर कोर्इ नहीं जुटा सकता है। अब पूरा देश इस 9 साल की अनुप्रिया को सलाम कर रहा है।
हर जोड़े 5-5 रुपए
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बच्चों को अपनी गुल्लक कितनी प्यारी होती है। इसी में अपनी जमा पूंजी संभालकर रखते हैं। रोजाना अपनी पाॅकेट से बचाकर एक दो आैर पांच रुपए के सिक्के आैर नोट डालकर सपने देखते हैं कि वो अपने लिए कुछ एेसा खरीदेंगे जो उनके पास नहीं है। तमिलनाडु की अनुप्रिया भी कुछ एेसा ही सोच रही थी। वो हर रोज अपनी गुल्लक में हर रोज पांच-पांच रुपए जोड़ रही थी। एेसा पिछले चार सालों से कर रही थी। ताकि वो अपने लिए एक अदद साइकिल खरीद सके। लेकिन जब उसे केरल में बाढ़ की वजह से वहां के लोगों की स्थिति के बारे में पता चला तो अपनी पांचों गुल्लकों को तोड़कर 9 हजार रुपए निकाले आैर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान कर दिए।
Published on:
21 Aug 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
