13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fight Against Corona में भारत के साथ खड़ा हुआ ADB, देगा 1.5 अरब डॉलर का कर्ज

भारत और ADB के बीच हुए समझौते पर हस्ताक्षर बीमारी से लडऩे को ADB कर रहा भारत की मदद ADB ने कोरोना जंग में भारत के प्रयासों की सराहना की

2 min read
Google source verification
Asian Development Bank

ABD Gives USD 1.5BN Loan to India to Fight Covid-19

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग ( Fight Against Corona ) में अब भारत के साथ एशियाई विकास बैंक ( Asian Development Bank ) खड़ा हो गया है। भारत की इस लड़ाई को और मजबूती देने के लिए भारत को 1.5 अरब डॉलर का कर्ज यानी 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम का कर्ज देने की बात कही है। भारत सरकार और एडीबी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए हैं। एडीबी के अनुसार भारत की ओर से उठाए जा रहे कदम काफी सहासिक और सराहनीय है। यह रकम भारत में गरीबों की मदद करने और कोरोना वायरस ( coronavirus ) को खत्म करने के लिए दी जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एशियाई विकास बैंक की ओर से क्या कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-Airtel-Nokia Deal : 4जी और 5 जी की एक साथ तैयारी, Reliance Jio पर पड़ेगी भारी

कर्ज से मिलेगी इन लोगों को मदद
एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा के अनुसार संकट की इस घड़ी में बैंक भारत सरकार की मदद को पूरी तरह से खड़ी हुआ है। उनके अनुसार इस कर्ज से भारत की मौजूदा जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बीमारी से नियंत्रण पाने और गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि एडीबी की ओर से जारी किया गया यह रुपया एडीबी के बड़े पैकेज का एक हिस्सा है। यह पैकेज सरकार को बाकी बॉडीज के साथ कॉर्डिनेशन में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-सरकार की छूट का उठाया फायदा, 13 लाख PF Account Holders ने निकाले 4685 करोड़ रुपए

सभी मिलनी चाहिए मदद
एशियाई विकास बैंक अध्यक्ष के अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार जिस तरह से साहसिक कदम उठा रही है, उसका समर्थत एडीबी कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार देश के लोगों को भरपूर मदद पहुंचाएगी। खासकर गरीब और वंचित तबके के लोगों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा। एडीबी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर उसके इस सक्रिय प्रतिक्रिया एवं व्यय समर्थन (केयर्स) कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों, किसानों, स्वास्थ्य कर्मियों, महिलाओं, सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और मजदूरों सहित 80 करोड़ से अधिक लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रही है।