
pm swamitva yojna
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए देश की सभी ग्राम पंचायतों के साथ बातचीत की । इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2 ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E-Gramswaraj app) और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को ग्रामीण इलाकों में रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन के लिए लॉन्च किया गया है। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग अपनी संपत्तियों का वित्तीय इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि गांवों की इन संपत्तियों पर पर भी अब लोन लिया जा सकेगा। साथ ही साथ मैपिंग के बाद इन प्रॉपर्टीज को अवैध कब्जों से भी मुक्त कराया जा सकेगा।
क्या बदलेगा इस योजना से- प्रधानमंत्री मोदी ने जैसा बताया कि अब इन प्रॉपर्टीज पर भी लोग मिल सकेगा कई लोगों को इस बात के मायने समझ नहीं आए । दरअसल गांवों में अभी भी एक बड़ी आबादी के पास अपनी प्रॉप्रटीज के डॉक्यूमेंट नहीं है। जिसकी वजह से कई सारे काम रुक जाते थे अब उन सभी कामों को रफ्तार मिल सकेगी और सबसे बड़ी बात संपत्ति के विवादों में भी कमी आएगी । सबसे पहले इस योजना को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा हैं। लेकिन बाद में इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरूआत-
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की भी शुरूआत की । इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज में पारदर्शिता आने की बात कही जा रही है। दरअसल ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा । इसके जरिए गांव के हर व्यक्ति को पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। जिससे गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है।
Updated on:
24 Apr 2020 06:09 pm
Published on:
24 Apr 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
