12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसोचैम की रिपोर्ट में खुलासा, आईबीसी ने मार्च 2019 तक रिकवर किए 75,000 करोड़ रुपए

2016 में अस्तित्व में आने से लेकर अब तक हुई है इतनी बड़ी रिकवरी 94 परिसंपत्तियों के समाधान से 43 फीसदी की हुई रिकवरी वित्तीय कर्जदाताओं के कुल 1.75 लाख करोड़ रुपए के हैं दावे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 04, 2019

IBC Recovery

एसोचैम की रिपोर्ट में खुलासा, आईबीसी ने मार्च 2019 तक रिकवर किए 75,000 करोड़ रुपए

नई दिल्ली।दिवालिया और शोधन अक्षमता संहिता ( आईबीसी ) के 2016 में अस्तित्व में आने के बाद से लेकर 31 मार्च 2019 तक दबाव वाली 94 परिसंपत्तियों के समाधान से 43 फीसदी रकम की वसूली हुई है, जोकि 75,000 करोड़ रुपए है। यह जानकारी एसोचैम और क्रिसिल रिपोर्ट में मिली है।

यह भी पढ़ेंः-विदेशियों को भाने लगा है भारत का रियल एस्टेट सेक्टर, कमर्शियल प्राॅपर्टी में कर रहे सबसे ज्यादा निवेश

एसोचैम और क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के आखिर तक वित्तीय कर्जदाताओं के कुल 1.75 लाख करोड़ रुपए के दावों में से करीब 75,000 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि देश में परिसंपत्ति समाधान कार्यक्रम अभी तक जारी है।

यह भी पढ़ेंः-फिंच पक्षी की वजह से खटाई में पड़ी आॅस्ट्रेलिया में अडाणी की कोयला खदान परियोजना

रिपोर्ट में बताया गया है कि 43 फीसदी की रिकवरी की दर काफी अच्छी है। रिपोर्ट के अनुसार, 94 मामलों में परिशोधन प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें वित्तीय कर्जदाताओं के कर्ज की वसूली की दर 22 फीसदी या सामान्य समाधान प्रक्रिया के जरिए वसूली की दर से भी कम रही होगी। रिपोर्ट के अनुसार, 94 मामलों में समाधान के लिए औसत समयसीमा 324 दिनों की थी जबकि शोधन अक्षमता समाधान की समयसीमा 270 दिनों की थी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.