10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharat Bond ETF की दूसरी किस्त भी हुई सुपरहिट, 3 गुना से ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन

लोगों ने Bharat Bond ETF में दिल खोलकर निवेश किया सरकार को इस बार 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुए 14 जुलाई को लॉन्च हुए थे ETF

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 18, 2020

Bharat Bond ETF

Bharat Bond ETF

नई दिल्ली : भारत सरकार द्वारा Bharat Bond ETF की दूसरी किस्त ( Bharat Bond ETF Second Trench ) 14 जुलाई को जारी कर दी गई । कल यानि 17 जुलाई को इसका सब्सक्रिप्शन बंद भी कर दिया गया । कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना काल में जबकि लोग कैश किल्लत से जूझ रहे हैं, सैलेरी में कटौती, छंटनी जैसे डर हर एक के जहन में हैं ऐसे कठिन समय में भी लोगों ने Bharat Bond ETF में दिल खोलकर निवेश ( Investment In ETF ) किया है । उसी का परिणाम है कि सरकार को इस बार 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन ( Bharat Bond ETF Subscription ) हासिल हुए हैं।

भारत बांड ईटीएफ से करीब 10,000 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। जबकि ईटीएफ का दूसरा ऑफर मूल रूप से 3,000 करोड़ रुपए का था। हालांकि ये सरकार के लक्ष्य से कम है ( सरकार 14000 करोड़ टार्गेट कर रही थी ) लेकिन खुद निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने एक ट्वीट में कहा कि भारत बांड ईटीएफ की दूसरी सीरीज को बेजोड़ प्रतिक्रिया मिली। आपको बता दें कि ईटीएफ ( Bharat Bond ETF ) से जुटी राशि का प्रबंधन एडलवाइस असेट मैनेजमेंट करती है।

आखिरी मौका सरकार की इस स्कीम में निवेश का, जानें क्यों है इतनी खास

पैसा कहां होगा निवेश- ये पैसा सरकार AAA रेटिंग वाली कंपनियों में लगाएगी लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें किय निवेशकों का पैसा पीएफसी (PFC), आरईसी (REC), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation of India), नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank), आईओसी (IOC), नाबार्ड (National Bank for Agriculture & Rural Development), एचपीसीएल (Hindustan Petroleum Corporation), एनएचपीसी (NHPC) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) जैसी कंपनियों में लगाया जाएगा।

कितने दिन में होगा मैच्योर- ये बांड्स ( Govt Bonds ) मैच्योरिटी ऑप्शन के साथ आते हैं । पहला विकल्प 5 साल में मैच्योर होने वाले बॉन्ड का है। दूसरा 11 साल में यानि 5 साल वाला बांड 2025 और दूसरा 2031 में मैच्योर होगा।