16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे पाकिस्तान पर हमला बोलेंगे कारोबारी, भारत बंद के बाद इसकी कर रहे तैयारी

अब भारतीय कारोबारी पाकिस्तान को चाय का निर्यात घटाने की तैयारी कर रहे हैं। इस संदर्भ में इंडियन टी असोसिएशन (आईटीए) के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें एक्सपोर्ट घटाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

2 min read
Google source verification
Pulwama

ऐसे पाकिस्तान पर हमला बोलेंगे कारोबारी, भारत बंद के बाद इसकी कर रहे तैयारी

नई दिल्ली।पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानों के शोक में पूरा देश गमगीन है और एक साथ खड़ा है। आम आदमी से लेकर बड़े से बड़े बिजनेसमैन तक, सरकार के लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक। हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनते ही भारत सरकार की ओर से एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर की भी शुरूआत हो गई है। अब भारतीय कारोबारी पाकिस्तान को चाय का निर्यात घटाने की तैयारी कर रहे हैं। इस संदर्भ में इंडियन टी असोसिएशन (आईटीए) के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें एक्सपोर्ट घटाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।


देश की सुरक्षा पहले

इसके आगे गोयनका ने कहा कि, 'पाकिस्तान को होने वाले चाय निर्यात में कमी आ सकती है। हमारे लिए देश की सुरक्षा पहले है और इन भयावह आतंकी हमलों से निजात पाना हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। इंडस्ट्री मिस्र, पश्चिम एशिया और रूस जैसे देशों को चाय का निर्यात बढ़ाने की कोशिश करेगी। हम मौजूदा टी मार्केट में एक्सपोर्ट बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। घरेलू खपत बढ़ाने पर भी हमारा जोर रहेगा।'


पाकिस्तान में होता था चाय का निर्यात, भरपाई के लिए भारत उठाएगा ये कदम

चाय व्यापारी पाकिस्तानी मार्केट से होने वाले घाटे की भरपाई रूस, मिस्र और ईरान ये करने की योजना बना रहे हैं। इराक में भारत फ्रेश एंट्री भी कर सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 7.83 फीसदी ज्यादा यानी 1.58 करोड़ किलो चाय का निर्यात किया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में 2007 से 2016 तक प्रति व्यक्ति चाय की खपत में 35.8 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। दक्षिण भारत से पाकिस्तान को करीब 80 फीसदी चाय निर्यात की जाती है और बाकी 20 फीसदी चाय वह असम से खरीदता है। हालांकि रूस भारतीय चाय का सबसे बड़ा मार्केट है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।