6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पेट्रोल-डीजल के जरिये टैक्स वसूल रही सरकार, अब कहीं और खर्च करने की तैयारी

बजट 2019 में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा था टैक्स। इंफ्रास्ट्रक्चर के बदले अन्य जगहों पर पूंजी इस्तेमाल करने की तैयारी। दो वित्त वर्ष में 17 हजार करोड़ रुपये अन्य जगह खर्च करेगी सरकार।

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel

इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पेट्रोल-डीजल के जरिये टैक्स वसूल रही सरकार, अब कहीं और खर्च करने की तैयारी

नई दिल्ली।बजट 2019 ( budget 2019 ) में अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty ) बढ़ाने की बात कही थी। यह बढ़ोतरी 6 जुलाई से लागू भी हो गया है। उस दौरान में सरकार ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल पर मिलने वाले सेस और एक्साइज ड्यूटी की रकम का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए करेगी।

अब सरकार वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में प्राप्त करीब 17,000 करोड़ रुपये की इस रकम को बुनियादी ढांचे में निवेश नहीं कर पायेगी।


सीआरआईएफ में नहीं जायेगी सारी रकम

आमतौर पर सेस से प्राप्त रकम केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) में जाती है। वित्त वर्ष 2018-19 में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगने से सरकार को 1,13,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वित्त वर्ष में 2019-20 में सरकार इससे 1,27,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। लेकिन, अब यह पूरी रकम सीआरआईएफ में नही जायेगी।

यह भी पढ़ें - असम बाढ़: 2400 करोड़ की झोपड़ियां और करोड़ों के मवेशी, 22 लाख परिवार बर्बाद

नई नीति की तैयारी में सरकार

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्थित एक ऐसे समय में पैदा हुई है जब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क, ट्रांसपोर्ट एवं राजमार्ग मंत्रालय के पास इतनी रकम नहीं है कि वो अपने दम पर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए खर्च कर सके। पूंजी की इस भारी रकम को पूरा करने के लिए सरकार अब बनाओ-चलाओ और हस्तांतरित करो (बीओटी) और मौद्रिकरण के जरिये निजी निवेश की नीति पर अपनाना चाहती है।

क्या है जानकरों का कहना

इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में संग्रह से जुड़े आंकड़े फिलहाल अनुमानित हैं। एक अन्य जानकार का कहना है कि सेस लगाने से आई रकम सरकार काफी मात्रा में आवंटित कर रही है, जबकि आवंटित इंजीनियरिंग, खरीद एवं हाईब्रिड. एन्युटी परियोजनाओं के कारण एनएचएआई की पूंजीगत जरूरतें बढ़ गईं है।

यह भी पढ़ें -सिर्फ 30 दिनों में ही बैंक के मुकाबले मिलेगा दोगुना रिटर्न, आपके पास है शानदार मौका

सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में 9,013 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया था। अब माना जा रहा है कि दूसरी मांगो की पूर्ति के लिए वह वित्त वर्ष 2019-20 में 7,902.20 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगा। एक्साइज ड्यूटी से प्राप्त रकम का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। अब बुनियादी उत्पाद शुल्क सहित पेट्रोल पर कुल शुल्क बढ़कर 19.98 रुपये (ब्रांडेड पेट्रोल पर 21.23 रुपये) हो गया है। इसी तर? डीजल ल पर कुल उत्पाद शुल्क बढ़कर 15.83 रुपये (ब्रांडेड डीजल पर 18.19 रुपये) प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर बिक्री से सरकार को बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए 9 रुपये मिलते हैं।