
Coronavirus in India, government bans 26 drugs exports
नई दिल्ली।कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत केंद्र ने इमरजेंसी मीटिंग में अहम फैसला लेते हुए अपनी एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किया और 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के दो मामलों की पष्टी हुई थी। वहीं नोएडा और आगरा में भी 6 मामले सामने आए हैं, जिन्हें कोरोना वायरस का शिकार बताया जा रहा है।
दवाओं का नहीं होगा आयात
सरकार ने पैरासिटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन समेत 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन पर रोक लगा दी है। सरकार ने आपातस्थिति से निपटने के निए यह कदम उठाया है। देश में दवाओं की कमी ना हो, इसलिए निर्यात पर रोक लगाई गई है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस आने के बाद से सप्लाई चेन काफी प्रभावित हुई है। जिसके बाद से देश का फार्मा सेक्टर काफी प्रभावित हो रहा है। दवाएं बनाने के लिए चीन से फार्मा और एग्रो का रॉ मटीरियल आता है, पूरी तरह से रुक गया है। जिस वजह से आने वाले दिनों में दवाओं के दाम में भी इजाफा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-coronavirus s Impact : सिर्फ Delhi NCR में Travel Industry को हुआ 300 करोड़ रुपए तक का नुकसान
इन दवाओं के निर्यात पर रोक
पैरासीटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन, मेट्रोनिडाजोल, एसीलोविर, विटामिन बी1, विटामिन बी6, विटामिन बी12, प्रोजेसटेरोन, क्लोरैमफेनीकोल, इरिथोमाइसिन सॉल्ट, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट, ऑर्निडाजोल, क्लोरैमफेनीकोल फॉर्मुलेशन, इरिथोमाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, प्रोजेसटेरोन फॉर्मुलेशन, विटामिन बी1 फॉर्मुलेशन, विटामिन बी6फॉर्मुलेशन, विटामिन बी12 फॉर्मुलेशन, निओमाइसिनफॉर्मुलेशन, मेट्रोनिडाजोल फॉर्मुलेशन और ऑर्निडाजोल फॉर्मुलेशन पर रोक लगाई गई है।
Updated on:
04 Mar 2020 08:58 am
Published on:
03 Mar 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
