scriptCoronavirus पहुंचा भारत, सरकार ने 26 दवाईयों के निर्यात पर लगाई रोक | Coronavirus in India, government bans 26 drugs exports | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

Coronavirus पहुंचा भारत, सरकार ने 26 दवाईयों के निर्यात पर लगाई रोक

केंद्र सरकार ने अपनी एक्सपोर्ट पॉलिसी में किया बदलाव
पैरासीटामोल समेत 26 दवाओं को नहीं किया जाएगा निर्यात
दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना के 2 पुष्ट मरीजों के बाद हुआ फैसला

Mar 04, 2020 / 08:58 am

Saurabh Sharma

drugs_export_bans.jpg

Coronavirus in India, government bans 26 drugs exports

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत केंद्र ने इमरजेंसी मीटिंग में अहम फैसला लेते हुए अपनी एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किया और 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के दो मामलों की पष्टी हुई थी। वहीं नोएडा और आगरा में भी 6 मामले सामने आए हैं, जिन्हें कोरोना वायरस का शिकार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : Twitter ने 5000 Employees को दिया Work From Home

दवाओं का नहीं होगा आयात
सरकार ने पैरासिटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन समेत 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन पर रोक लगा दी है। सरकार ने आपातस्थिति से निपटने के निए यह कदम उठाया है। देश में दवाओं की कमी ना हो, इसलिए निर्यात पर रोक लगाई गई है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस आने के बाद से सप्लाई चेन काफी प्रभावित हुई है। जिसके बाद से देश का फार्मा सेक्टर काफी प्रभावित हो रहा है। दवाएं बनाने के लिए चीन से फार्मा और एग्रो का रॉ मटीरियल आता है, पूरी तरह से रुक गया है। जिस वजह से आने वाले दिनों में दवाओं के दाम में भी इजाफा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Impact : सिर्फ Delhi NCR में Travel Industry को हुआ 300 करोड़ रुपए तक का नुकसान

इन दवाओं के निर्यात पर रोक
पैरासीटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन, मेट्रोनिडाजोल, एसीलोविर, विटामिन बी1, विटामिन बी6, विटामिन बी12, प्रोजेसटेरोन, क्लोरैमफेनीकोल, इरिथोमाइसिन सॉल्ट, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट, ऑर्निडाजोल, क्लोरैमफेनीकोल फॉर्मुलेशन, इरिथोमाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, प्रोजेसटेरोन फॉर्मुलेशन, विटामिन बी1 फॉर्मुलेशन, विटामिन बी6फॉर्मुलेशन, विटामिन बी12 फॉर्मुलेशन, निओमाइसिनफॉर्मुलेशन, मेट्रोनिडाजोल फॉर्मुलेशन और ऑर्निडाजोल फॉर्मुलेशन पर रोक लगाई गई है।

Home / Business / Economy / Coronavirus पहुंचा भारत, सरकार ने 26 दवाईयों के निर्यात पर लगाई रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो