
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी धमकी, कहा - मेरे दूसरे कार्यकाल में भारी पड़ेगा ट्रेड डील
नई दिल्ली।अमरीकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने चीन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अमरीका ( America ) से उसे अभी ही डील पूरी करनी होगी, क्योंकि मेरे दूसरे कार्यकाल में चीन ( China ) के लिए इस डील को लेकर अग्रीमेंट बहुत महंगा पड़ेगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वॉर ( Trade War ) की वजह से भारी टैरिफ ( Trade Tarrif ) चुकाना पड़ रहा है। इसके साथ ही दुनिया को इस बात की आशंका है कि ट्रेड वॉर की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है।
बीजिंग में एक बार फिर होगी दोनों देशों की बैठक
चीन और अमरीका के बीच दो दिवसीय बैठक गत शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है। इस बैठक के बाद चीन ने कहा कि बीजिंग में दोनों के देशों के प्रतिनिधी एक बार फिर बैठक करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बैठक की तारीख तय नहीं हो पाई है। चीन ने अपनी तरफ से जोर देते हुए कहा है कि वो मौलिक मुद्दों से समझौता नहीं करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया ट्वीट
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मुझे लगता है कि चीन को हालिया बातचीत के बाद यह लगता है कि 2020 के में होने वाले अगले चुनाव के बाद तक वो इसे टाल सकते हैं। वो सोचते हैं कि चीन किस्मत वाला है और डेमोक्रेट पार्टी के जीत के साथ उनकी किस्मत बदल सकती है। तब तक तो उन्हें अमरीका को 500 अरब डॉलर प्रति वर्ष का भुगतान तो करना पड़ेगा।
दूसरे कार्यकाल में भारी पड़ सकती है उसकी चतुराई
ट्रंप ने आगे कहा, "उनके लिए परेशानी यही है कि उन्हें पता है कि मैं फिर से जीतने वाला हूं। (अमरीकी इतिहास में सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था और रोजगार जैसे कई कारणों से) ऐसे में मेरे दूसरे कार्यकाल में चीन के लिए यह डील और भी भारी पडऩे वाला है। उनके लिए चतुराई यही होगी कि अभी ही इस डील पर समझौत कर लें।" ट्रंप ने पहले ही चीन पर यह आरोप लगाया है कि व्यापार वार्ता में उसने अपनी प्रतिबद्धता से इनकार किया है। गत शुक्रवार को ही अमरीका ने शुक्रवार को चीन से आयात होने वाले सामानों पर 200 अरब डॉलर का नया आयात शुल्क लागू किया है। इसके साथ ही चीन पर कुल टैरिफ 10 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Updated on:
12 May 2019 02:40 pm
Published on:
12 May 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
