
expensive potatoes
नई दिल्ली। बाजार में इन दिनों सब्जियों के भाव आसमान को छू रहे हैं इन्हीं के बीच हर तरकारी में उपयोग किए जाने वाला आलू की कीमत भी दिन वदिन बढ़ती जा रही है। बढ़ते दामों को देख इस साल की नवरात्र में लोग आलू का स्वाद नही ले पाएंगे। क्योंकि इसे खाना काफी महंगा पड़ सकता है। दरअसल, जो आलू मंडी में 30 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है वो बाजार में आते आते इसकी कीमत 45 से 50 रुपए के बीच पहुंच जाती है। और नवरात्र को देखते हुए इसके दाम में और अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है। आलू के दाम में बढ़ोतरी होने का सबसे बड़ा कारण है आवक में कमी।
जानिए मंडी का भाव ?
राजधानी दिल्ली में पहले आलू के भाव 12-20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था बीते कुछ दिनों से इसका भाव बढ़कर 25 से 30 रुपए प्रति किलो हो गया। लेकिन जैसे जैसे नवरात्र पास आ रहा है इसके दाम में बढ़ोत्तरी ही देखने को मिल रही है। अब यही आलू 25 से बढ़कर 40 से 50 रुपए प्रति किलो हो गया है। और आगे चलकर इसकी कीमत 60 के उपर तक जा सकती है।
अभी और बढ़ेंगे दाम ?
बताया जा रहा है कि नवरात्र के त्यौहार के दौरान आलू की खपत में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है क्योकि व्रत के चलते लोग इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में करते है इस दौरान आलू की कीमत तेजी से बढ़ोत्तरी होती है। नवरात्र समाप्त होते ही आलू की कीमत में इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, आलू की महंगाई के साथअच्छे भाव को देखते हुए किसानों ने भी आलू की खेती में पूरी ताकत झोंकी है। उत्तर-भारत में आलू की बुआई शुरू हो चुकी है।
जानिए, प्याज और टमाटर की कीमत ?
जहां एक ओर तेजी से आलू के भाव आसमान को छू रहे है तो वही दूसरी ओर प्याज और टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है। 80 रुपए तक मिलने वाले टमाटर की कीमत इस वक्त 40-50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हो गई है।
Published on:
07 Oct 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
