
अरुण जेटली ने GST के 1 साल पूरे होने पर देश को दी बधार्इ, जून माह में कर संग्रह बढ़कर 95,610 करोड़ हुआ
नर्इ दिल्ली। आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू हुए एक साल पूरा हो गया है। जीएसटी के एक साल पूरा होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्वीटर पर लोगों को, राज्य सरकारों आैर अधिकारियों को बधार्इ दी। जीएसटी को एक एेतिहासिक कदम आैर गेम चेंजर बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, जीएसटी से आॅर्गेनार्इज्ड सेक्टर में बढ़ोतरी हुर्इ है आैर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अधिक अनुपालन टैक्स मिला है।
हसमुख अधिया ने जीएसटी कलेक्शन को लेकर दी जानकारी
आज सरकार ने भी जीएसटी के एक साल पूरे होने पर राजधानी दिल्ली में जश्न मनाया। इस अवसर पर वित्त सचिव हसमुख अधिया ने जानकारी दी की जून माह में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर कुल 95,610 करोड़ रुपये हो गया है। इसके पहले मर्इ माह में कुल जीएसटी कलेक्शन 94,016 करोड़ रुपये था। जो कि अप्रैल के 1.03 लाख करोड़ रुपये था। मर्इ में जीएसटी का कुल रेवेन्यू 94,016 करोड़ रुपये था जिसमें से सीजीएसटी 15,866 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 21,691 करोड़ रुपये, आर्इजीएसटी 49,120 करोड़ रुपये आैर सेस 7,339 करोड़ रुपये रहा।
नकली बिल जारी नहीं होता तो रेवेन्यू में हाेता इजाफा- अधिया
अधिया ने कहा कि, अभी एक लाख का आंकड़ा एक नाॅर्म नहीं बना है। हालांकि हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में ये एक लाख करोड़ रुपये तक हो जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में जीएसटी कलेक्शन से आैसतन कमार्इ 89,885 करोड़ रुपये रहा है। अधिया ने ये भी कहा कि यदि नकली बिल नहीं जारी होता है ताे ये इससे कुल रेवेन्यू में आैर इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अधिया ने स्टेकहोल्डर, आॅफिसर्स, जीएसटी में शामिल बिजनेस आैर जीएसटी के सफलतापूर्ण एक साल पूरा होने पर बधार्इ भी दी।
पीयूष गोयल ने राजनीतिक दलों को कहा शुक्रिया
इसी दौरान अंतरिम वित्त मंत्री पियूष गोयल ने भी राजनीतिक दलों को जीएसटी के सफलतापूर्ण एक साल पूरा करने पर बधार्इ दी। उन्होंने कहा कि, "वस्तु एवं सेवा कर अर्थव्यवस्था के लिए लंबे अवधि में काफी फायदेमंद रहेगा। इस अवसर पर मैं सभी राजनीतिक दलों आैर उनके नेताआें को शुक्रिया अदा करता हूं। इससे पारदर्शिता आर्इ है।"
Published on:
01 Jul 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
