11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुधरने लगे हैं हालात, जून के महीने में FMCG sector में दिखी तेजी

जून के महीने में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ( Fast Moving Consumer Goods ) इंडस्ट्री में मांग में इजाफा ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों से ज्यादा की वृद्धि

2 min read
Google source verification
fmcg

fmcg

नई दिल्ली : एक लंबे अरसे के बाद एफएमसीजी सेक्टर ( FMCG sector ) में हालात बदलते से नजर आ रहे हैं जून के महीने में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ( Fast Moving Consumer Goods ) इंडस्ट्री में मांग में काफी इजाफा देखा गया ।यह कहना है नीलसन ( Nielsen )के साउथ एशिया हेड प्रसून बसु का । बसु का कहना है कि 98 चीजों की लिस्ट में कोरोनावायरस ( coronavirus ) से पहले लेवल की मांग ( demand increased ) देखी गई । एफएमसीजी सेक्टर में मांग में वृद्धि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रूरल और अर्बन दोनों इलाकों में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है लेकिन रूरल इलाकों में मांग में इजाफा शहरी इलाकों से कहीं ज्यादा है रूरल इलाकों में non-food कैटेगरी में हुई वृद्धि 1 प्लस पॉइंट है इसके अलावा ब्यूटी ( beauty ), health, hygiene भी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं ।

GoAir ने लॉन्च किये Quarantine Package, 1400 रुपए से होगी शुरूआत

इस बारे में बात करती हूं उन्होंने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर ( FMCG Sector ) में पिछले डेढ़ साल से लगभग मांग में कमी देखी जा रही थी पहले मांग में कमी की वजह से सुस्ती महसूस हो रही थी और उसके बाद कोरोनावायरस महामारी ( Corona Pandemic ) के चलते लॉकडाउन ( Lockdown ) ने इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी थी लेकिन फिलहाल अभी एस्पेक्ट रोजमर्रा के सामानों में हाइजीन रिलेटेड प्रोडक्ट्स , आटा दाल चावल चीज जैसे जरूरी प्रोडक्ट की डिमांड के चलते बेहतर परफॉर्म कर रहा है

Debit Card न होने पर भी निकाल सकते हैं Cash , जानें कौन बैंक दे रहे हैं ये सुविधा

कंज्यूमर्स की बात करें तो कंजूमर अभी भी नौकरी जाने स्टार्टअप के बंद होने सैलरी में कटौती की वजह से मेंटल और फिजिकल हेल्थ कैसी प्रॉब्लम से जूझ रहा है और इसके चलते कंज्यूमर्स ने अपनी प्राइवेट बदल दी है फिलहाल लोग हेल्दी फूड होम हाइजीन मेडिकल फिटनेस एजुकेशन और होम एंटरटेनमेंट जैसी चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं ।इसी के साथ देखा जा रहा है कि कंज्यूमर अभी भी डाइन आउट ( Dineout ) जैसी चीजों के लिए अभी भी लोगों में डर है और साथ ही साथ हुआ ऐसी किसी भी जगह जाने से गुरेज कर रहे हैं जहां पर भीड़भाड़ हो सकती है और इसी के चलते लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping ) की ओर बढ़ रहे हैं ।नीलसन का कहना है कि उनके सर्वे मेंऑनलाइन शॉपिंग में लगभग 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा होने की बात सामने आ रही है