18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, आपका डेटा रहेगा सुरक्षित

सरकार के तरफ से आधार के लिए जारी किए गए जो दो एेप है उनका नाम mAadhar अौर UMANG एेप हैं।

3 min read
Google source verification
Adhar card

नर्इ दिल्ली। जिस तरह से अधार कार्ड सबके लिए एक अहम दस्तोवज बनता जा रहा है, उसी तरह इससे जुड़ी जानकारियों के सार्वजनिक होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आम लोगों को आधार नंबर आॅनलाइन शेयर करते समय खास सावधानी बरतने की हिदायत दिया है। एेसे में हम आपको एेसे ही कुछ बातें बताने जा रहें है जिन्हे फाॅलो करने के बाद आप अपने आधार डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

Adhar card

सबसे पहले आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप बेवजह किसी से अपना अाधार नंबर साझा न करें। किसी के साथ अपना आधार नंबर साझा करने से पहले इसके वजह को जान लें कि आखिर किस काम के लिए आप अपना आधार नंबर साझा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image
Adhar card

कर्इ बार हो सकता है कि आप अपने आधार संबंधित काम को मोबार्इल एेप से ही करते होंगे। एेसे में आप ये बात जान लें कि इसके लिए केवल दो ही आधिकारिक एेप है। एेसे में किसी दूसरे एेप से आधार संबंधित कोर्इ काम न करें। नहीं तो आपके आधार डाटा के लीक होने का खतरा बना रहता हैं। सरकार के तरफ से आधार के लिए जारी किए गए जो दो एेप है उनका नाम mAadhar अौर UMANG एेप हैं।

Adhar card

यदि आपको अपने आधार लीक होने का डर हैं तो जल्द ही आप अपने आधार के लिए बायोमेट्रिक डिटेल को ब्लाॅक कर सकते हैं। इसे आप UIDAI की वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं। जिसके बाद कोर्इ दूसरा आपके बायोमेट्रिक डिटेल का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Adhar card

आपको ये बात जानना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड से जुड़े सभी डिटेल बहुत संवेदनशील है। इसलिए आप अपने किसी भी संदिग्ध जगह या व्यक्ति को अपना आधार नंबर साझा न करें।

Adhar card

यदि आपका आधार नंबर कहीं भी गलती से शेयर हो जाता है तो आप चिंता ने करें। आधार ने ये बात साफ कर दिया है कि आपका आधार नंबर बिना बायोमेट्रिक डाटा के किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें

image