
चुनाव से पहले नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ा एेलान
नर्इ दिल्ली। चार राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद 2019 के चुनावों का बिगुल भी बज चुका है। कांग्रेस आैर भाजपा के नेता राज्यों में जाकर राज्य के चुनावों से ज्यादा लोकसभा चुनावों की कैंपेनिंग करते ज्यादा दिखार्इ दे रहे हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत केंद्र सरकार जल्द ही नौकरीपेशा लोगों के लिए एक एेसा एेलान कर सकती है जिससे आम लोगों की जेबें भर जाएंगी आैर उसका असर लोकसभा ही नहीं उससे पहले होनेवाले विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर केंद्र की मोदी सरकार किस तरह की घोषणा कर सकती है।
ये हो सकते हैं बड़े फैसले
नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है। आम चुनावों से पहले ग्रेच्यूटी और पेंशन जैसे मुद्दों पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। 3 साल में ग्रैच्युटी और मिनिमन पेंशन 2000 रुपये करने पर 4 दिसंबर की बैठक में निर्णय होने की उम्मीद भी है। वित्त मंत्रालय न्यूनतम पेंशन पर अपनी मंजूरी दे चुका है। ईपीएफओ की सीबीटी बोर्ड बैठक में 4 दिसंबर को ये फैसला संभव है। अभी 5 साल लगातार नौकरी पर ही ग्रेच्युटी मिलती है। अब फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉई को भी ग्रेच्युटी का फायदा संभव है। फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉई को नौकरी पीरियड अनुपात में ग्रेच्युटी मिलेगी। पीएफ के तर्ज पर ग्रेच्यूटी के लिए यूएएन जैसा खाता संभव है।
नाराज है सर्विस क्लास
सरकार का यह कदम काफी सोच समझकर लिए जाने वाला फैसला माना जा रहा है। जानकारों की माने मौजूदा समय में सर्विस क्लास का वोटर पार्टी आैर सरकार से काफी नाराज है। जिसका सबसे बड़ा कारण महंगार्इ है। पेट्रोल आैर डीजल के दाम बढ़ने का असर बाकी सामानों पर भी पड़ा है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एेसे में लोगों की जेब काफी ढीली हो रही है। एेसे में लोगों को ररहत देने के लिए इस तरह की घोषणाएं हो सकती है।
Published on:
22 Nov 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
