नई दिल्ली। जीएसटी लागू हुए 20 दिन का समय हो चुका है लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों की मुश्किलें कम होती नही दिख रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां जीएसटी लागू होने से पहले ई-वे बिल्स को लेकर संशय में थी, और अब अपने सेलर्स के पंजीकरण न होने के का कारण इन कंपनियों की बिक्री पर असर दिखना शुरु हो गया है। जुलाई महीने में अब तक फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और स्नैपडील समेत कई दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े करीब 30 फीसदी सेलर्स की संख्या कम हो गई है। कुछ सेलर्स ने ई-कॉमर्स को अपने गुड्स एंड सर्विस टैक्स आईडेटिफिकेशन नंबर (जीएसटीएन) नंबर नहीं दिए हैं। वहीं, कई सेलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अब तक जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। ऐसे में अंदेशा लगया जा रहा है कि आने वाले समय में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में और गिरावट देखी जा सकती है।