12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका पर नये टैरिफ से भारत को 15 अरब का फायदा, पीयूष गोयल ने दी जानकारी

भारत ने 28 वस्तुओं पर लगाया था Retaliatory Tarrif 16 जून से अमरीका से आयात होने वाली वस्तुओं पर लगा टैरिफ।

2 min read
Google source verification
Piyush Goyal

अमरीका पर नये टैरिफ से भारत को 15 अरब का फायदा, पीयूष गोयल ने दी जानकारी

नई दिल्ली। अमरीकी ट्रेड वाॅर ( Trade War ) के बीच भारत को इसका बड़ा फायदा होने वाला है। बीते दिन काॅमर्स एंड इंंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने कहा कि भारत ने अमरीका से आयात होने वाले 28 वस्तुओं पर Retaliatroy Tarrif लगाया है। इससे भारत को 217 मिलियन डाॅलर ( करीब 15 अरब रुपये ) का फायदा होगा।

बुधवार को लोकसभा ( loksabha ) में जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने कहा, "28 अमरीकी वस्तुओं पर प्रतिशोधी शुल्क लगाने के बाद इससे भारत को 15 अरब रुपये का फायदा होने वाला है।"

यह भी पढ़ें -बजट 2019 का गणित: विनिवेश लक्ष्य बढ़ाकर 1 लाख करोड़ कर सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ये है वजह

16 जून को अमरीका पर भारत ने लगाया था प्रतिशोधी शुल्क

पिछले अमरीका ने भारत से आयात होने वाले स्टील पर 25 फीसदी और एल्युमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया था। गोयल ने कहा, "अमरीकी टैरिफ के जवाब में भारत ने 16 जून को अमरीका से आयात होने वाले 28 वस्तुओं पर प्रतिशाेधी आयात शुल्क लगाया था।" पिछले साल से ही भारत अमरीका की इस कार्रवाई के बाद बातचीत कर हल निकालने का प्रयास करता रहा। भारत की तरफ से कई कोशिशों के बाद भी अमरीका ने आयात शुल्क को वापस नहीं लिया।

यह भी पढ़ें -बजट 2019: अरुण जेटली के कार्यकाल में इस तरह बदलता गया आप पर इनकम टैक्स का बोझ

सबसे अधिक बादाम से भरेगी झोली

अब भारत की तरफ से प्रतिशोधी आयात शुल्क लगाने के बाद बादाम से 98.7 मिलियन डाॅलर की पूंजी मिल सकेगी। बादाम पर भारत ने अतिरिक्त 17 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके बाद इलाज करने के लिए रिएजेन्ट्स पर भी भारत ने 20 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया है, जिससे 24.5 मिलियन डाॅलर की पूंजी आयेगी। इसके अतिरिक्त, भारत में अमरीका से आयात होने वाले कुल 28 उत्पादों में सेब, फास्फोरिक एसिड और बाइन्डर्स भी है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.