अर्थव्‍यवस्‍था

अब ट्रेनों के इंतजार में नहीं झेलनी होगी बोरियत, भारतीय रेलवे शुरू करेगा ये बेहतरीन सुविधाएं

भारतीय रेलवे अब वेट‍िंग रूमों में आपके लिए टीवी समेत कई सुविधाएं लाने जा रहा है।

2 min read
Jan 19, 2018

नई दिल्ली। कोहरे के कारण इस साल पिछले चार वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके चलते मुसाफिरों को घंटो स्टेशन के प्लेटफार्म और वेटिंग रूम में बैठकर इंतजार करना पड़ता है। भारतीय रेलवे आम आदमी के सफर को सहूलियत भरा बनाने की लगातार प्रयास करता आ रहा है, इसलिए इस दिशा में भी एक कदम उठाने का फैसला किया गया है। हालांकि ट्रेनों के देर से चलने पर तो नियंत्रण करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अब उसके इंतजार में बैठे यात्रियों को राहत देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

वेटिंग रूम में मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल वेटिंग रूम में बैठे-बैठे लोग बोर हो जाते हैं, इससे दूर करने के लिए भारतीय रेलवे अब यहां आपके लिए टीवी समेत कई सुविधाएं लाने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थ‍ित वेट‍िंग रूम में रेलवे टीवी, बेवरेज (जूस और कोल्ड ड्रिंक ) डिस्पेंसिंग मशीन और नाश्ता देने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरुआत के लिए पहले कुछ स्टेशनों पर ट्रायल किया जाएगा, बाद में यह देशभर में लागू होगा।

ये भी पढ़ें

हाथरस रेलवे सिटी स्टेशन: फुटओवर ब्रिज न होने से रेलवे ट्रैक से गुजरकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचते हैं लोग

दिल्ली डिवीजन से ट्रायल शुरू होगा
फिलहाल दिल्ली डिवीजन के वेट‍िंग रूमों को इन सुविधानुसार तैयार किए जाने को कहा गया है। इस विषय में उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि टीवी, नाश्ते और कोल्ड ड्र‍िंक के अलावा वेट‍िंग रूम में फर्नीचर, टॉयलेट और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले डिवीजन इस प्रोग्राम को 3 महीने तक चलाएगा। इसके बाद अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगा। उस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार इसे देशभर में लागू करने पर फैसला करेगी।

ट्रायल के सकारात्मक रिपोर्ट के बाद होगा देशभर में लागू
बता दें कि यह प्रोजेक्ट पब्ल‍िक-प्राइवेट पार्टनरश‍िप (PPP) के तहत चलाया जाना है। तीन महीने बाद अगर दिल्ली डिवीजन की सकारात्मक रिपोर्ट मिलती है, तो उसके बाद यह सुविधाएं पूरे देश में सभी स्टेशनों पर मिल सकेगी। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अध‍िकारी ने कहा कि कई ऐसे मौके खासकर त्योहारों के समय या मौसम के कारण ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से लोगों को वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ता है। यह सुविधा उसी इंतजार को आरामदायक बनाने के लिए शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़ें

रेलवे ने संगम नगरी को दिया कुम्भ का तोहफा,मिल रही नई ट्रेनों से आसान हुई राह

Published on:
19 Jan 2018 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर