
Jet Airways
नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज समर वैकेशन को देखते हुए कई तरह के डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। जहां एक ओर वो डॉमेस्टिक फ्लाइ्ट्स में ऑफर दे रही है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अच्छा खासा ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन लोगों के लिए ऑफर्स ज्यादा दिनों तक के लिए नहीं बचे हैं। इन ऑफर्स की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। अगर आपने अभी तक समर वैकेशन के लिए फ्लाइट बुक नहीं कराई है तो जेट एयरवेज की वेबसाइट्स पर जाकर इसका लाभ ले सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि जेट एयरवेज किस तरह के ऑफर्स लेकर आई है।
कम रुपयों में युरोप घूमने का बेहतरीन मौका
जेट एयरवेज ने यूरोप के चुनिंदा डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट बुकिंग के लिए ऑफर उपलब्ध कराएं हैं। एम्सटर्डम और पेरिस होते हुए यूरोप के चुनिंदा स्थानों के लिए टिकट बुक कराने पर 30 फीसदी की छूट मिल रही है। इन जगहों में बार्सिलोना, ब्रुसेल्स, कोपेनहेनग, फ्रैंकफर्ट, जेनेवा, मैड्रिड, मानटेस्टर, म्युनिख, प्रॉग, रोम, वेनिस, ज्यूरिख और आदि शहर शामिल हैं। इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकटों पर आप भारत के 45 शहरों से उड़ान भरी जा सकती है। जेट एयरवेज की 14 दिवसीय सेल शुरू हो चुकी है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए वन वे रूट के लिए ही उपलब्ध होगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्री 30 अप्रैल, 2018 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
यहां से भी उठाएं फायदा
जेट एयरवेज सिर्फ टिकटों पर ही ऑफर नहीं दे रही है। अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक या मनी वॉलेट के जरिए उन टिकटों की बुकिंग भी करते हैं तो आपको उस कैशबैक भी मिलेगा। यह कैशबैक 10 फीसदी तक का है। यह सुविधा भी 30 अप्रैल,2018 तक दी गई है।
कॉन्टेस्ट जीतो टिकट जीतो
कंपनी की ओर से एक प्रतियोगिता भी शुरू की हुई है। जिसे जीतकर आप कपल टिकट इनाम के रूप में पा सकते हैं। वो भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की। कंपनी ये टिकट नई दिल्ली से नीजरलैंड की राजधानी, आम्सटर्डम तक के लिए दे रही है। इसके लिए यात्रियों को 10 मल्टीपल च्वाइस क्वेशचन्स का जवाब देना होगा।
12 महीने पहले टिकट कराएं बुक
जेट एयरवेट ने बुक अर्ली, सेव मोर के नाम से एक ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी यात्रियों को 6808 रुपए में टिकट की पेशकश कर रही है। यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं इस दौरान बुक की गईं टिकटें यात्रा शुरू होने से 12 महीने पहले तक वैध रहेगी। ऑफर के अंतर्गत बताया गया डिस्काउंट भारत में प्रीमियर फ्लाइट्स के वन वे रूट के लिए वैध हैं।
Published on:
25 Apr 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
