26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय टीम के कर्इ खिलाड़ियों से ज्यादा कमाते हैं रााशिद खान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

कमार्इ के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कर्इ खिलाड़ियों के मुकाबले राशिद खान आगे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 25, 2018

Rashid khan

भारतीय टीम के कर्इ खिलाड़ियों से ज्यादा कमाते हैं रााशिद खान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

नर्इ दिल्ली। उम्र 20 साल, परवरिश बम आैर बारूद के बीच। अफगानिस्तान के निवासी आैर कि्रकेटर राशिद खान की कहानी कुछ एेसी ही है। मौजूदा समय में सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी बन चुके राशिद खान का मुकाबला आज भारतीय बैट्समैन के सामने होगा। दिलचस्प बात ये है कि कमार्इ के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कर्इ खिलाड़ियों के मुकाबले राशिद खान आगे हैं। जबकि उनके घर आैर फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो अच्छी नहीं नहीं रही है। जब से उन्होंने कि्रकेट खेलना शुरू किया आैर आर्इपीएल में आए, तब से उनकी तक्दीर बदल गर्इ। आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में राशिद खान कितने करोड़ रुपयों के मालिक बन गए हैं।

2017 में हुआ था डेब्यू
राशिद खान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2015 में हुआ था। अपने खेल आैर हुनर की वजह से दुनिया की सबसे पाॅपुलर क्रिकेट लीग आर्इपीएल में खेलने का मौका 2017 में मिला। उस वक्त अफगानिस्तान के इस प्लेयर पर कर्इ फ्रेंचाइजीज की नजरें थी। लेेकिन बाजी मारी सनराइजर्स हैदराबाद ने। अपने प्रदर्शन से राशिद खान ने सभी का दिल जीत लिया था। ताज्जुब की बात तो ये है कि करीब 18 साल के इस खिलाड़ी को उस हैदराबाद की आेर से करीब 4 करोड़ रुपए मिले थे। जिस बात का किसी को यकीन नहीं हुआ था। क्रिकेट जगत में यह चर्चा आम हो गर्इ थी कि हैदराबाद ने एक अफगानी खिलाड़ी पर 4 करोड़ का दांव लगाकर घाटे का सौदा किया है। लेकिन राशिद ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट पंडितों को गलत साबित कर दिया।

दोगुना से भी ज्यादा में बिके इस बार
आर्इपीएल 2018 के सीजन के लिए एक बार फिर से बोली लगार्इ गर्इ। राशिद खान इस बार उन टाॅप स्पिनर्स में शामिल थे जिन पर सबसे ज्यादा रुपया लगने का अनुमान था। हुआ भी कुछ एेसा ही। हैदराबाद दोबारा से इस खिलाड़ी को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन उन्होंने बोली नहीं लगार्इ। ताज्जुब की बात तो ये है कि राशिद को खरीदने के लिए बंगलूरू आैर पंजाब में जंग चल रही थी। दो करोड़ रुपए का बेस प्राइस के साथ शुरू हुर्इ बोली 9 करोड़ पर आ गर्इ। पंजाब के नाम पर राशिद खान बिक चुके थे, उसी वक्त हैदराबाद ने राइट टू मैच के आॅप्शन को पिक किया आैर राशिद को 9 करोड़ में अपने पास दोबरा बुला लिया।

आज इतने करोड़ रुपए के हो गए है मालिक
भले ही राशिद खान का बचपन गरीबी में गुजरा हो, बम आैर बारुद के साए में परवरिश हुर्इ हो, लेकिन इस अफगानी खिलाड़ी की आर्इपीएल की किस्मत बदल गर्इ है। अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 5 मिलियन डाॅलर से ज्यादा हो गर्इ है। अगर भारतीय रुपयों में गणना की जाए तो उनकी आय 33 करोड़ 86 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी है। मौजूदा समय में उन्होंने अफगानिस्तान में करोड़ों रुपयों का बंगला खरीदा है। साथ ही बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज की कार में सफर रहे हैं।