
alok nath
नई दिल्ली। पहले विंता नंदा और बाद में संध्या मृदुल। दोनों ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार आलोक नाथ पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों ने ही मी टू कैंपेन का सहारा लिया था। जिसके बाद आलोक नाथ विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का दावा भी दर्ज किया था। करीब 9 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश करने जा रही है। जिसके बाद आलोक नाथ को केस से राहत मिल जाएगी। हम अभी इस कैंपन और आरोपों की ज्यादा बात नहीं करेंगे। आज हम सिर्फ आलोक नाथ के बारे में बता करेंगे। फिल्म गांधी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले आलोकनाथ अपने करियर में फिल्म और टेलीविजन पर बेहतरीन किरदार निभाए, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने अपने करियर में कितनी दौलत बनाई, वो एक फिल्म में किरदार निभाने के लिए कितनी फीस लेते हैं। आइए आपको भी बताते हैं...
एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं आलोक नाथ
फिल्मों में कैरेक्टर रोल प्ले करने वाले आलोकनाथ सबसे ज्यादा फीस लेने वाले आर्टिस्ट में से एक हैं। अपनी उम्र और किरदार को देखते हुए वो फीस के मामले में न्यूकमर हीरो और हिरोइन को भी टक्कर देते हुए नजर आते हैं। उन्होंने आखिरी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में घसीटाराम का किरदार प्ले किया था। जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपए फीस ली थी। वैसे उस फील्म में कोई स्टार हीरो या हीरोइन नहीं था, लेकिन फिल्म की सफलता पूरी स्टारकास्ट को बड़ा स्टार बना दिया। वैसे इस फिल्म में आलोक नाथ कई दूसरे किरदारों पर काफी भारी पड़े थे।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आलोकनाथ
आलोकनाथ का करियर बुनियाद नाम के टेलीविजन सीरीज के साथ शुरू हुआ। जो एक कामयाब टीवी सीरीज रही। उससे आलोक नाथ इंडस्ट्री की नजरों में आए और काम मिलने लगा। फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं उन्होंने अपनी जिंदगी में 74 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई। जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने विंता नंदा खिलाफ मानहानि का दावा भी किया है। वो लगातार काम भी कर रहे हैं। जिसके 100 करोड़ होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
10 Aug 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
