1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाॅलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में एक हैं मिका सिंह, एक गाना गाने के लेते हैं इतने रुपए

मिका सिंह की कुल नेटवर्थ 6 मिलियन डाॅलर्स आसपास है। आपको हैरानी तब होगी जब हम आपको बताएंगे कि वो बाॅलीवुड सिंगर्स में सबसे ज्यादा अमीर सिंगर्स में से एक हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 11, 2018

mika

बाॅलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में एक हैं मिका सिंह, एक गाना गाने के लेते हैं इतने रुपए

नर्इ दिल्ली। वैसे तो बाॅलीवुड आैर पंजाबी सिंगर मिका सिंह के बारे में बताने को कुछ भी इसलिए नहीं है क्योंकि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। वो जो भी करते आैर कहते हैं खुलेआम होता है। कर्इ बार तो लोगों ने नेशनल टेलीविजन के कर्इ शोज में खुद भी देखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरिजीत सिंह, सोनू निगम आैर कर्इ बाकी सिंगर्स होने के बावजूद मिका आज भी बाॅलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हैं। एक गाना गाने के वो कितने रुपए लेते हैं अगर आपको पता चल जाए तो आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। तो आइए आपको भी बताते हैं कि मिका सिंह एक गाना गाने के लिए कितने रुपए लेते हैं आैर उनके पास कितनी प्राॅपर्टी है?

मिका सिंह की संपत्ति
वैसे तो मिका सिंह का जन्मदिन कल यानी 10 जून को था। बाॅलीवुड सेलीब्रिटीज का बर्थडे का एक दिन में सेलीब्रेट करना काफी मुश्किल है। एेसे में हम आपके लिए मिका सिंह के बारे में रोचक जानकारियां लेकर आए हैं। क्या आपको इस बारे में पता है उनके पास कितनी संपत्ति है। जी हां, इस बारे में आपको नहीं पता होगा। www.worldblaze.in वेबसाइट के अनुसार मिका सिंह की कुल नेटवर्थ 6 मिलियन डाॅलर्स आसपास है। आपको हैरानी तब होगी जब हम आपको बताएंगे कि वो बाॅलीवुड सिंगर्स में सबसे ज्यादा अमीर सिंगर्स में से एक हैं।

एक गाना गाने के लेते हैं इतने रुपए
वैसे बाॅलीवुड में मौजूदा समय में मिका सिंह को कांप्टीशन देने वालों में कर्इ सिंगर्स हैं। जिसमें यो यो हनी सिंह आैर बादशाह का नाम सबसे उपर आता है। लेकिन आज के समय में अरिजीत सिंह भी किसी से कम नहीं है। इतने टफ कांप्टीशन के बावजूद 41 साल के मिका सिंह अमूमन हर फिल्म में गाना गाते हुए दिखार्इ दे जाते हैं। वो भी बाॅलीवुड के लीडिंग एक्टर्स के लिए। मिका सिंह पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री में हैं। वो आज भी गाना गाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना पाले वाले सिंगर्स में एक हैं। वो एक गाना गाने के लिए 15 से 18 लाख रुपए लेते हैं। यकीन नहीं होता ना।

एक्टिंग से भी करते हैं कमार्इ
मिका सिंह सिर्फ बाॅलीवुड में ही गाना नहीं गाते। बल्कि पंजाबी फिल्मों में गाना गाने के साथ फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं। जो हिट होने के साथ कमार्इ भी करती हैं। वहां से भी उन्हें काफी रुपया मिलता है। एेसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मिका सिंह देश के सबसे अमीर सिंगर्स की श्रेणी में आ जाते हैं।