9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 हजार करोड़ रुपए की मूर्तियां लगवाने वाली मायावती खाती है चांदी के बर्तनों में खाना, महंगी पेंटिंग्स का रखती हैं शौक

2010 में मायावती के पास इनकम एफिडेविट के अनुसार कुल संपत्ति 87,27,42,000 रुपए थी।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 08, 2019

Mayawati

6 हजार करोड़ रुपए की मुर्तियां लगवाने वाली मायावती खाती है चांदी के बर्तनों में खाना, महंगी पेंटिंग्स का रखती हैं शौक

नर्इ दिल्ली। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका देते हुए 2007-12 के टेन्योर में बनवाए गए पार्कों में लगवार्इ मूर्तियों पर हुए खर्च को लौटाने को कहा है। उस समय में मायावती ने नोएडा आैर लखनऊ में पार्क बनवाए थे। जिसमें हाथियों आैर दलित नेताआें की मुर्तियां भी लगवार्इ थी। जिसमें नोएडा स्थित उनकी मूर्ति भी शामिल थी। जिसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आया था। इन सबके बीच आपको पता है कि मायावती के कितनी संपत्ति है? मायावती को देश की सबसे अमीर नेताआें में गिना जाता है। उनपर रुपए लेकर पार्टी का टिकट देने के भी आरोप लगते रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति है?

इतने रुपए की अचल संपत्ति
उन्होंने आखिरी बार चुनाव उत्तर प्रदेश विधान परिषद का चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में ब्यौरा दिया था। उस समय उनके पास कुल संपत्ति 87,27,42,000 रुपए थी। अगर पहले बात अचल संपत्ति की करें तो उस समय उनके पास कैश 12,95,000 रुपए था। बैंक में डिपोजिट 11,39,03,000 रुपए था। 86,08,000 रुपए के हीरे आैर सोने के जेवरात थे। 4,44,000 का चांदी का डिनर सेट था। वहीं 15,00,000 रुपए की पेंटिंग्स थी। वहीं उस समय में उनके पास 74,69,92,000 रुपए की दिल्ली आैर लखनए में कर्मशियल स्पेस भी था।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया है आदेश
सुप्रीम के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई एक याचिका पर सुनवाई के बाद स्‍पष्‍ट शब्‍दों में साफ कर दिया है कि मायावती ने अपनी और हाथियों की मूर्तियां बनाने में जनता का जितना पैसा खर्च किया उसे वापस करना चाहिए। करीब दस साल पहले रविकांत और अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मायावती को मूर्तियाें पर खर्च पूरी रकम सरकारी खजाने में जमा करानी चाहिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी।