
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को देश की वायूसेना ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के कैंप पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें 300 से ज्यादा आतंकियों को मारने का दावा किया जा रहा है। इसे पुलवामा हमले का जवाब भी कहा जा रहा है। जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। क्या आपको पता है देश के बॉर्डर और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्यूटी देने वाले इन जवानों को सरकार की ओर से क्या मिलता है? देश के छोटे गांवो और कस्बों से आने वाले इन जवानों को परिवार का पेट कैसे भरता है? आइए आपको भी बताते हैं...
सीआरपीएफ के 40 जवान हो गए थे शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा स्थित अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में उस वक्त यह हमला हुआ था, जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो आइईडी का इस्तेमाल हुआ। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और इसे आत्मघाती हमला बताया गया था। अधिकारियों की मानें तो शहीद जवानों की संख्या 40 थी।
छोटे कस्बो और गांवों से आते हैं सीआरपीएफ के जवान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान देश के अतिसंवेदनशील और बॉर्डर इलाकों में तैनात होते हैं। इतने में से अधिकतर जवान देश के छोटे गांवों और कस्बों से आते हैं। इनमें से अधिकतर जवान इकलौते कमाने वाले होते हैं। पूरा परिवार उस जवान पर निर्भर होता है। ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो सबसे ज्यादा असर उस परिवार पर पड़ता है। क्योंकि परिवार को चलाने वाला नहीं रहता। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें परिवार को चलाने वाला इकलौता जवान शहीद हो गया। उसके बाद उस परिवार की माली हालत बिगड़ गई।
सरकार से मिलती है इतनी मासिक सैलरी और भत्ते
मौजूदा समय में सातवां वेतन आयोग लागू हो गया है। जिसके बाद एक कांस्टेबल की पे बैंड 15,600-60,600 रुपए हो गया है। वहीं ग्रेड पे 7,200 रुपए हो गया है। इससे पहले उन्हें पे बैंड 5,200-20,200 और ग्रेड पे 2,000 रुपए प्रति माह मिलता था। कांस्टेबल को कुछ भत्ते भी मिलते हैं। वैसे नए वेतन आयोग में कुछ भत्तों को खत्म भी कर दिया गया है। सीआरपीएफ के जवानों को बेसिक सैलरी का 2 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है। हर रोज खाने के लिए 100 रुपए यानि महीने के 3000 रुपए मिलते हैं। ट्रैवल अलाउंस के तौर पर 3600 रुपए प्रति माह दिया जाता है। रिस्क अलाउंस तब दिया जाता है जब जवान को किसी रिस्की जगह भेजा जाता है। वो करीब 9200 रुपए मिलता है। टीए एवं डीए के तौर कम से कम 5000 रुपए मिलता है। कोबरा अलाउंस तब दिया जाता है तब कोबरा बटालियन में पोस्टिंग की जाती है, यह 17000 रुपए है। ड्रेस अलाउंस के तौर पर सलाना 10 हजार रुपए मिलता है। बच्चो की पढ़ाई के लिए भी अलाउंस मिलता है। दो बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 36 हजार रुपए दिया जाता है। वैसे 7वें वेतन आयोग में इसे 54 हजार रुपए प्रति वर्ष कर दिया है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ है। अगर आपका बच्चा हॉस्टल में पढ़ता है तो 45 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलते हैं। वैसे 7वें वेतन आयोग में इसे 81 हजार प्रति वर्ष कर दिया गया है। लेकिन लागू नहीं हो सका है।
Updated on:
26 Feb 2019 11:52 am
Published on:
15 Feb 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
