28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टिंग तो नहीं लेकिन दौलत के मामले में शाहरुख को एेसे टक्कर देती हैं पत्नी गौरी खान

बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख की बेटर हाफ गौरी खान का आज 48वां जन्मदिन हैं। उन्हें दुनियाभर से बधार्इयां मिल रही हैं। भले ही शाहरुख दुनियाभर में फेमस हों, लेकिन गौरी खान भी कम नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 08, 2018

Shahrukh khan

एक्टिंग तो नहीं लेकिन दौलत के मामले में शाहरुख को एेसे टक्कर देती हैं पत्नी गौरी खान

नर्इ दिल्ली। बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख की बेटर हाफ गौरी खान का आज 48वां जन्मदिन हैं। उन्हें दुनियाभर से बधार्इयां मिल रही हैं। भले ही शाहरुख दुनियाभर में फेमस हों, लेकिन गौरी खान भी कम नहीं है। उन्होंने अपने पति से अलग अपनी पहचान बनार्इ है। वो बेहतरीन बिजनेसवुमेन भी हैं। जिन्हें फोर्ब्स की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। इसलिए वो दौलत के मामले में भी शाहरुख से कम नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि गौरी खान के पास एेसी कौन-कौन सी महंगी चीजें हैं, जिनसे वो अपने पति को भी टक्कर देती दिखार्इ दे रही है।

200 करोड़ के बंगले मन्नत की मालकिन हैं गौरी खान
शायद ही किसी को इस बात की खबर हो कि मन्नत की असली मालकिन गौरी खान हैं। ना कि शाहरुख खान। मन्नत को मुंबर्इ के सबसे खूबसूरत घरों में गिना जाता है। जिसके बाहर हजारों की संख्या में फैन शाहरुख खान का दीदार करने के लिए आते हैं। मन्नत का इंटीरियर डिजाइन भी खुद गौरी ने ही किया है। इस स्टार वुमेन के इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए है।

सवा दो करोड़ करोड़ की कार में चलती हैं गौरी
गौरी खान के टेस्ट आैर दौलतमंद होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़यों में से एक है। वो सवा दो करोड़ रुपए की बेंटले कोंटीनेंटल में चलती हैं। जो देश में भी कम ही लोगों के पास है। वैसे तो उनके गैराज में आैर भी महंगी कारें हैं। लेेकिन बेंटले उनकी पसंदीदा कारों में से एक हैं।

दुबर्इ में है एक विला
गौरी खान की प्राॅपर्टी का यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। उनके नाम पर विदेशों में भी प्राॅपर्टी है। जानकारी के अनुसार उनके पास दुबर्इ में एक विला है। जो गौरी खान के ही नाम है। इस विला की कीमत 24 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

रेड चिलीज की को-फाउंडर हैं गौरी खान
शाहरुख की इंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज का नाम कौन नहीं जानता है। जिसमें जुही चावला तक का नाम जुड़ा हुआ है। लेकिन इस कंपनी की को फाउंडर गौरी खान हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी की सलाना कमार्इ 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जो सीधे गौरी खान के हाथों में आता है। यह कंपनी शाहरुख खान की अगली मूवी जीरो को भी प्रोड्यूस कर रही है। जिसमें उनके साथ एक बार फिर से अनुष्का शर्मा आैर कटरीका कैफ दिखार्इ देंगी।

गौरी खान डिजाइन की मालकिन है मिसेज खान
गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। गौरी खान अपनी कंपनी के बैनर तले कर्इ नामी लोगों के घरों को डिजाइन कर चुकी हैं। जिसमें रणगीर कपूर का नाम भी शामिल है। इस कंपनी का सलाना टर्नआेवर की बात करें तो 150 करोड़ रुपए के आसपास है। अपको बता दें कि शाहरुख आैर गौरी खान की कुल संपत्ति 16000 करोड़ के आसपास है। एेसे में यह कहना कि गौरी शाहरुख से कमतर हैं गलत होगा।