
मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सहवाग हैं इतने करोड़ के मालिक, एेसे करते हैं कमाई
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले नजफगढ़ के नवाब यानी वीरेंद्र सहवाग का आज 40वां जन्मदिन है। 20 अक्टूबर को 1978 हरियाणा में जन्मे वीरेंद्र सहवाग को आज कई नामों से जाना जाता है। पाकिस्तान के मुल्तान में एेतिहासिक पारी खेलने के कारण उन्हें मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाता है। सोशल मीडिया में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले वीरेंद्र सहवाग को ट्वीटर का सुल्तान भी कहा जाता है। क्रिकेट से सन्यास के बाद भी वीरेंद्र सहवाग की कमाई में कोई कमी नहीं आई है। फोर्ब्स के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग के पास 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं।
एेसे होती है कमाई
क्रिकेट से सन्यास के बाद धाकड़ बल्लेबाड वीरेंद्र सहवाग के पास कमाई के कई जरिए हैं। वह विज्ञापन, माइक्रो ब्लॉगिंग और क्रिकेट कोचिंग के जरिए कमाई करते हैं। अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग भारत के पांचवें सबसे महंगे क्रिकेटर हैं और विज्ञापन के लिए कंपनियों से मोटी फीस लेते हैं। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग हरियाणा में एक स्कूल भी चलाते हैं। इस स्कूल को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए खासतौर पर जाना जाता है।
ट्वीटर पर मिला अपार प्यार
क्रिकेट से सन्यास के बाद वीरेंद्र सहवाग अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल साइट ट्वीटर का सहारा लेते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। यहां उनको अपार प्यार मिलता है। वह कई सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय देते हैं जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। ट्वीटर पर वीरेंद्र सहवाग के 18 मिलियन फॉलोअर हैं। इनमें कई बड़े क्रिकेटर, अभिनेता-अभिनेत्री शामिल हैं।
Published on:
20 Oct 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
