12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA फाइनल में क्रोएशिया – चर्चा में आई राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर को मिलती है केवल 2.62 लाख की सैलरी, इकोनॉमी जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

इस देश की इकोनॉमिक हालात भी ऐसे है कि इनके सामने पाकिस्तान जैसा देश भी जीडीपी के मामले में कई गुना आगे है। आइए जानते है कोलिंदा ग्रैबर और क्रोएशिया की इकोनॉमी के बारे में…

2 min read
Google source verification
kolinda

FIFA फाइनल में क्रोएशिया - चर्चा में आई राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर को मिलती है केवल 2.62 लाख की सैलरी, इकोनॉमी जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड का आज फाइनल होने वाला है। फाइनल में फ्रांस को जो टीम टक्कर दे रही है वो है क्रोएशिया। सबसे खास बात है कि ये टीम पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। क्रोएशिया की टीम के साथ साथ इसी वजह से देश की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर भी सुर्खियों में हैं। लेकिन आपको जानकर ताजुब्ब होगा कि कोलिंदा ग्रैबर की महीने के सैलरी केवल 2.62 लाख रुपए है। यही नही इस देश की इकोनॉमिक हालात भी ऐसे है कि इनके सामने पाकिस्तान जैसा देश भी जीडीपी के मामले में कई गुना आगे है। आइए जानते है कोलिंदा ग्रैबर और क्रोएशिया की इकोनॉमी के बारे में…

कोलिंदा ग्रैबर की कमाई

क्रोएशिया जैसा देश अगर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाए तो लाजिमी है कि उस देश के राष्ट्रपति को खुशी मिलेगी। शायद यही वजह है कि कोलिंदा ग्रैबर अपने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए फ्लाइट में पहुंच चुकी हैं। आपको जानकर पको जानकर ताजुब्ब होगा कि कोलिंदा ग्रैबर की महीने के सैलरी केवल 2.62 लाख रुपए है। अगर इनकी एक दिन की कमाई की बात करें तो कोलिंदा की कमाई केवल 8630 रुपए की है।

क्रोएशिया की इकोनॉमी

क्रोएशिया की इकोनॉमी की बात करें तो इस देश की जीडीपी केवल 58.5 बिलियन डॉलर की है, जो दिल्ली जैसे शहर की आधे से भी कम है। वहीं जीडीपी रैंक की बात करें तो क्रोएशिया की जीडीपी दुनिया में 79 वें नंबर पर आती है। इस देश की जीडीपी ग्रोथ केवल 2.5 फीसदी की है। हालांकि की इकोनॉमी की इस हालत की बावजूद के बाद भी यहां बेरोजगारी दर काफी कम है। वहीं महंगाई दर की बात की जाए तो क्रोएशिया में 1.4 फीसदी महंगाई है। इस देश की जीडीपी में पबब्लिक सेक्टर की हिस्सेदारी 81.9फीसदी है। अगर इस हालत के बावजूद भी ये टीम फीफा जीतने में कामयाब होती है, तो इस देश के लिए ही नहीं दुनिया के लिए ये एक मिसाल है।