
आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक 4 अप्रैल को, जानिए गवर्नर शक्तिकांत दास से क्या होंगी उम्मीदें
नई दिल्ली। आगामी गुरुवार (4 अप्रैल 2019) को होने वाली मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ( rbi ) ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। वैश्विक आर्थिक मंदी और घरेलू ग्रोथ रेट को देखते हुए आरबीआई यह कदम उठा सकता है। इसके पहले फरवरी माह में हुए पिछले बैठक में भी आरबीआई ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती किया था। आरबीआई ने यह कटौती 18 महीनों के बाद किया था।
तीन दिनों के लिए मुंबई में होगी आरबीआई एमपीसी की बैठक
चुनावी मौसम में आरबीआई की लगातार दो बैठकों में ब्याज दरों में इस कटौती से लेनदारों को राहत मिल सकती है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मौद्रिक समीक्षा कमेटी ( MPC ) की बैठक 2 अप्रैल 2019 से 4 अप्रैल 2019 तक तीन दिनों के लिए होगा। मुंबई में इस बैठक के बाद गुरुवार को आरबीआई ब्याज दरों में बदलावों के बारे में जानकारी देगी।
पिछली बार कटौती का क्या पड़ा था बाजार पर प्रभाव
इसके पहले ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास औद्योगिक संस्थान, डिपॉजिटर्स एसोसिएशन, एमएसएमई के प्रतिनिधियों व बैंकारों से मुलाकात किया है। मुद्रास्फिति की बात करें तो यह भी आरबीआई द्वारा लक्षित 4 फीसदी से कम रहा है, ऐसे में आर्थिक तेजी को और रफ्तार के लिए आरबीआई ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। जानकारों का कहना है कि आरबीआई मौद्रिक समीक्षा नीति की पिछली बैठक के बाद बाजार में तरलता बढ़ी हैं और कुल मिलाकर बाजार में तेजी देखने को मिली है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
31 Mar 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
