
Know which crop farmer will earn more after government decision
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ) ने सोमवार को कहा कि स्वामीनाथन आयोग ( Swaminathan Commission ) की सिफारिशों पर अमल करते हुए सरकार ने आगामी खरीफ सीजन ( Kharif Season ) की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( Minimum Support Prices ) में 50 से 83 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आगामी फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की 14 फसलों के एमएसपी ( MSP ) में वृद्धि को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए तोमर ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के अनुरूप फिर किसानों को उनके फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए तमाम खरीफ फसलों के एमएसपी में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। आइए आपको भी बताते हैं कि किसान को किस फसल पर कितनी कमाई होगी...
धान की फसल पर होगी अब इतनी कमाई
खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान (कॉमन वेरायटी) का एमएसपी 50 फीसदी बढ़ाकर 1868 रुपए प्रति कुंटल कर दिया गया है। धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1888 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। फसल वर्ष 2019-20 में सरकार ने कॉमन वेरायटी ग्रेड-ए धान का एमएसपी क्रमश: 1815 रुपये और 1835 रुपये प्रति कुंटल तय किया था। दोनों के एमएसपी में 53 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है। ज्वार हाइब्रिड और मालदांडी का एमएसपी 70 रुपए बढ़ाकर क्रमश: 2620 रुपए और 2640 रुपए प्रति कुंटल कर दिया गया है। बाजरा और रागी का एमएसमी क्रमश: 145 रुपए और 150 रुपए की वृद्धि के साथ 2150 रुपए और 3295 रुपए प्रति कुंटल तय किया है।
मक्का और दलहन मिलेंगे इतने रुपए
मक्का का एमएसपी 90 रुपए बढ़ाकर 1850 रुपए प्रति कुंटल कर दिया गया है। दलहनों में उड़द के एमएसपी में सबसे ज्यादा 300 रुपए प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है, जबकि तुअर में 200 रुपए और मूंग में 146 रुपए का इजाफा किया गया है। उड़द और तुअर का एमएसपी 6000 रुपए प्रति कुंटल, जबकि मूंग का 7196 रुपए प्रति कुंटल तय किया गया है।
इस फसल पर होगी सबसे ज्यादा कमाई
सभी फसलों में सबसे ज्यादा 755 रुपए की वृद्धि रामतिल यानी नाइजरसीड के एमएसपी में की गई है। इसके बाद तिल के एमएसपी में पिछले साल के मुकाबले 370 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है। रामतिल और तिल का एमएसपी क्रमश: 6695 रुपए और 6855 रुपए प्रति कुंटल तय किया गया है।
खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का एमएसपी 170 रुपए बढ़ाकर 3880 रुपउ प्रति कुंतल तय किया गया है। वहीं, सूर्यमुखी का 235 रुपए बढ़ाकर 5885 रुपए और मूंगफली का 185 रुपए बढ़ाकर 5275 रुपए प्रति कुंटल तय किया गया है। मध्यम रेशा कॉटन का एमएसपी पिछले साल से 260 रुपये बढ़ाकर 5515 रुपये और लंबा रेशा कॉटन का 275 रुपये बढ़ाकर 5825 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है।
Updated on:
02 Jun 2020 09:43 am
Published on:
02 Jun 2020 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
