18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, जानिए क्या रहा भारत का स्थान

मोदी सरकार हर वो कोशिश करने में लगी हुई है जिससे भारत भी दुनिया के तकतवार देशों में शामिल हो सके। पीएम मोदी अपनी कोशिश में कितने कामयाब हुए इसका पता तो वर्ल्ड रिपोर्ट से चलेगा।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। मोदी सरकार हर वो कोशिश करने में लगी हुई है जिससे भारत भी दुनिया के तकतवार देशों में शामिल हो सके। पीएम मोदी अपनी कोशिश में कितने कामयाब हुए इसका पता तो वर्ल्ड रिपोर्ट से चलेगा। वर्ल्ड रिपोर्ट जारी की जा चुकी है आईये जानते है सुपर पावर बनने की होड़ में, भारत कौन से स्थान पर है और कौन है दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश

ताकतवर देशों की लिस्ट में 15वें स्थान पर भारत

जो वर्ल्ड रिपोर्ट आई है उसमें दुनिया के 25 सबसे ताकतवर देशों को रखा गया हैं। यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट मिल कर ये रिपोर्ट तैयार की है। ये लिस्ट देश की अर्थव्यवस्था, मिलिट्री पावर, दूसरे देशों पर प्रभाव और लीडरशिप को ध्यान में रखा कर बनाई गई है। इस लिस्ट में भारत को 15वा स्थान मिला है। भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा गया है की भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज है । इतना ही नही ये भी कहा गया है की भारत इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का हब है।


क्या रहा पाक का हाल ?


दुनिया तकतवार देशो की लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है। इस लिस्ट में पाकिस्तान को 22वें स्थान मिला है। पाकिस्तान में बढ़ता भ्रष्‍टाचार, इंडिया के साथ पाक का विवाद और अस्थिरता की वजह से पाकिस्तान को 2 अंक नीचे कर दिया गया है। तो वही भारत का दूसरा पड़ोसी यानी की चीन तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

कौन बना नंबर वन

रूस और अमेरिका हमेशा ही ये दिखाने की कोशिश में रहते है। दोनो एक दूसरे से ज्यादा तकतवार है। देखा जाए तो दोनो ही देश की भी मामले में एक दूसरे से कम नही है। लेकिन इस लिस्ट में रूस को नही फिर से अमेरिका को ही पावरफुल देश का दर्ज दिया गया है। जी हां रूस को पछाड़ते हुए एक बार फिर अमेरिका बन गया है नंबर वन।