10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में अमरीकी सीईओ लाएंगे नया नजरिया, 14 फरवरी को होगी पहली बैठक

अमरीका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने अमरीका-भारत सीईओ मंच के लिए अमरीका के निजी क्षेत्र के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मॉलेनकॉफ के नाम शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Wilbur Ross

भारत में अमरीकी सीईओ लाएंगे नया नजरिया, 14 फरवरी को होगी पहली बैठक

नई दिल्ली। अमरीका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने अमरीका-भारत सीईओ मंच के लिए अमरीका के निजी क्षेत्र के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मॉलेनकॉफ के नाम शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन के तहत मंच की पहली बैठक का आयोजन 14 फरवरी को नई दिल्ली में होगा।


सुरेश प्रभु करेंगे बैठक की अध्यक्षता

वाणिज्य और उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रॉस इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा इसमें अमरीकी टावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ जेम्स टैकलेट शामिल होंगे। वह अमरीका के निजी क्षेत्र के सह-अध्यक्ष होंगे। इस संदर्भ में रॉस ने कहा कि, 'दोनों देशों के बीच सार्थक वाणिज्यिक संबंधों और मजबूत आर्थिक संबंधों के लिए अमरीका-भारत सीईओ मंच महत्वपूर्ण है।'


अमरीकी सीईओ लाएंगे नया नजरिया

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अमरीकी सीईओ मंच में एक नया नजरिया लेकर आएंगे और हमें संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए नए अवसरों पर विचार में मदद करेंगे।' मंच में शामिल अन्य सीईओ में वाटर हेल्थ इंटरनेशनल के अध्यक्ष तथा सीईओ संजय भटनागर, जेसी2 वेंचर्स के सीईओ जॉन चैंबर्स, एमवे के सह-अध्यक्ष डगलस देवोस आदि हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।