
चूहों ने 12 लाख रुपए की नकदी को बना दिया रद्दी, एटीएम में घुसकर मचाया आतंक
नई दिल्ली। एसबीआर्इ आैर विवाद आज एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। अब जब तक एसबीअार्इ के साथ कोर्इ विवाद ना जुड़ा हो, उसमें लोग दिलचस्पी नहीं दिखाते। आज हम आपके सामने एसबीअार्इ के साथ जुड़ी एक आैर दिलचस्प खबर लेकर आए हैं। एसबीआर्इ के एटीएम में घुसकर चुहों ने एेसा आतंक मचाया है कि उन्होंने लाखों रुपयों की नकदी का रद्दी कर दिया। मामला असम के तिनसुकिया इलाके का है। आइए, आपको इस दिलचस्प खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं…
असम का है मामला
असम के तिनसुकिया में चूहों का आतंक पूरी तरह से फैला हुआ है। इसका एक एेसा उदाहरण देखने को मिला है, जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। एसबीआर्इ के एटीएम के अंदर घुसकर चूहों ने 12 लाख रुपए के नोटों को रद्दी बना दिया। 20 मई को लाईपुली के SBI ATM (DFBK - 000196116) को तकनीकी खामी की वजह से अचानक बंद करना पड़ा था। लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि एटीएम भले ही बंद हो, लेकिन एक एेसी फौज काम में जुटी हैं, जो अपना बखूबी निभा रही है। जब 11 जून को एटीएम ठीक करने के लिए टेक्नीशियन पहुंचा तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गर्इ।
12 लाख से ज्यादा की करेंसी हुर्इ रद्दी
एटीएम का दरवाजा खुला आैर अंदर नजारा देखकर सभी लोग दंग रह गए। एटीएम के अंदर 500 और 2000 के नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े जमीन पर बिखरे हुए थे। मशीन खोलकर देखा तो नोट रद्दी में बदल चुके थे। फौरन इसकी जानकारी बैंक को दी गई। बैंक अधिकारियों के मुताबिक चूहों ने करीब 12,38,000 रुपए को रद्दी कर दिया।
एटीएम में डाले गए थे 29 लाख रुपए
गुवाहाटी स्थित फाइनेंशियल कंपनी एफआर्इएस-ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी, जो कि एटीएम में देखरेख और पैसे डालने का काम करती है, के अनुसार 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपए डाले गए थे। अगले ही दिन एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। बैंक अधिकारियों ने लोकल न्यूज चैनल को बताया कि वो 17 लाख रुपए बचाने मे कामयाब रहे, जबकि 12 लाख रुपए चूहों ने बर्बाद कर दिए।
Updated on:
19 Jun 2018 09:29 am
Published on:
19 Jun 2018 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
