23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक पैकेज का एक्शन प्लान, जानें NBFCs और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को क्या मिला ?

मोदी सरकार का जनता को एक और तोहफा कोरोना से बेहाल अर्थव्यवस्था में डालेंगे नई जान NBFCs को भी मिला लिक्विडिटी बूस्टर

less than 1 minute read
Google source verification
modi govt announce financial package

modi govt announce financial package

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक पैकेज ( Economic relief package ) के ऐलान के बाद से सभी को इंतजार था तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) के एक्शन प्लान। जिससे पता चलने वाला था कि सरकार अपने इस पैकेज में किसे कितनी राहत देगी और ये राहत किस तरह से पहुंचाई जाएगी। लोकल को वोकल की प्रधानमंत्री की बात को सही साबित करते हुए जैसी उम्मीद थी इस पैकेज में MSMEs सेक्टर और गरीबों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। यहीं तक कि NBFC और Discoms के लिए की गई घोषणाओं का भी अंतिम लक्ष्य करदाताओं ( Taxpayers ) को फायदा पहुंचाना है। चलिए आपको बताते हैं कि वित्त मंत्री ने इन दोनों सेक्टर्स के ले क्या घोषणाएं की और इसका फायदा आम आदमी तक कैसे पहुंचेगा।

NBFC के लिए घोषणा-

NBFCs को कर्ज मिलने का मतलब है कि आम आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से कर्ज ले सकेगा ।

20 लाख के आर्थिक पैकेज में MSME को मिली 3 लाख करोड़ की सौगात

Discoms के लिए ऐलान-

कैश की दिक्कत से जूझ रहीं डिस्कॉम ( Discoms ) कंपनियों को PFC और REC के जरिए 90,000 करोड़ रुपए का लिक्विडिटी मुहैया कराई जाएगी। कंपनियों को मिलने वाली इस छूट का फायदा अंत में लोगों तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है ।