अंबानी ने यहां वाइब्रैंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में मोदी और कई वैश्विक नेताओं की मौजूदगी में कहा कि मोदी ने पहले गुजरात को बदला और अब अपनी कई पहलों से देश को बदल रहे हैं। दुनिया में ऐसा कोई भी नेता नहीं हुआ है, जिसने इतने कम समय में लोगों की सोच और व्यवहार में इतना बदलाव किया हो। स्वच्छ भारत, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी अपनी पहल से उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि इसी वजह से हाल में भारत में इतना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है जितना निकट के पहले कभी नहीं हुआ।