
नई दिल्ली: लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन 20 अप्रैल से कुछ कामों को करने की इजाजत मिल गई है जिसकी वजह से आवागमन भी बढ़ेगा। यही सब सोचटे हुए सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवे पर 20 अप्रैल से टोल टैक्स लेने का भी फैसला किया है। इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन की वजह से टोल लेना बंद कर दिया था लेकिन अब चूंकि गृहमंत्रालय ने ट्रक और सामान ले जाने वाले वाहनों को जाने की इजाजत दी है तो NHAI ने भी फिर से टोल वसूलने की घोषणा कर दी है।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) कर रहा है विरोध- टोल लेने के फैसले का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध कर रही है । इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन लोगों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में सरकार को इनके बारे में भी सोचना चाहिए, लेकिन टोल वसूली की फैसले से सरकार ने इनके हितों की अनदेखी की है। सरकार अगर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है तो उसे ट्रांसपोर्टर्स के बारे में भी सोचना चाहिए।
गृह मंत्रालय ने सड़क के रास्ते जरूरी सामान को ले जाने को अनुमति दी है और इसमें एक साथ 2 ड्राइवर और एक हेल्पर को मंजूरी मिलेगी।
Updated on:
18 Apr 2020 01:50 pm
Published on:
18 Apr 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
