
नर्इ दिल्ली। एक बार देश के कर्इ राज्यों मे नकदी का संकट पैदा हो गया है। इस बार पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को नकदी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा हैं। पूर्वोत्तर के कर्इ राज्यों में अधिकतर एटीएम खाली मिल रहे हैं। कुछ बैंको के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुवाहाटी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीअाइ) द्वारा नकदी की अापूर्ति में देरी से अधिकतर एटीएम में नकदी का संकट पैदा हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही देश के कर्इ राज्यों में नकदी का संकट पैदा हो गया था। जिसके बाद लोगों का मानना था कि एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
इन राज्यों में नकदी की सबसे अधिक समस्या
पूर्वोत्तर के जिन राज्यों में नकदी का संकट पैदा हुआ हैं, उनमें असम, अरूणांचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय व मिजोरम है। इन्ही राज्यों में सबसे अधिक नकदी की किल्लत देखने को मिल रही है। नकदी के किल्लत से लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए भटकना पड़ रहा है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नए नोटों के सप्लार्इ की कमी
देश के एक बड़े बैंक के अधिकारी में मुताबिक, एटीएम के समुचित संचालन के लिए उनमें नए नोटों की सप्लार्इ जरूरी है, फिलहाल बैंकाें के पास पुराने नोट हैं। हालांकि रिजर्व बैंक से विभिन्न कीमत वाले नए नोटों की तत्काल सप्लार्इ के लिए अनुरोध किया गया है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह के मध्य तक नकदी को लेकर संकट का दौर खत्म हो जाएगा अौर हालात सामान्य हो जाएंगे।
इस वजह से पैदा हुर्इ नकदी की किल्लत
इंफाल के एक बैंक अधिकारी के मुताबिक, अफवाह के वजह से कुछ एटीएम से ज्यादा पैसे निकाल लिए गए है। इससे नकदी की किल्लत हो गर्इ है। दरअसल रिजर्व बैंक ने करेंसी सप्लार्इ के लिए राशनिंग प्रणाली लागू कर दी है। जिससे एटीएम में नकदी का संकट पैदा हो गया है। आरबीआइ पूर्वोत्तर भारत में राज्य में कुल बैंक खाताधारकों आैर क्षेत्र में बैंक की कुल शाखाआें के अनुपात के हिसाब से कैश भेज रही है।

Published on:
06 May 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
