
नर्इ दिल्ली। अमरीका आैर चीन के बीच चल रहे ट्रेड वाॅर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके उलट ये आैर गहराने लगा है। अमरीका चीनी वस्तूआें के आयात पर शुल्क लगाए जाने के जवाब में चीन ने पोर्क आैर फलों समेत अमरीका से आयातित होने वाले 128 वस्तुआें पर अायात शुल्क को बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम्स टैरिफ कमिशन ऑफ द स्टेट काउंसिल ने फलों और अन्य संबंधित 120 उत्पादों पर 15 फीसदी और पोर्क और इससे संबंधित अन्य आठ वस्तुओं पर 25 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया है।
दो चरणों में लगेगा आयात शुल्क
मंत्रालय ने बताया कि, इस आयात शुल्क को दो चरणों में लगाया जाएगा। पहले चरण में यदि दोनों देशों के बीच निर्धारित समय में व्यापारिक मुद्दे नहीं सुलझते हैं तो इस सूरत में 15 फीसदी शुल्क लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी चरण में अमरीकी नितियों के वजह से पड़ने वाले प्रभाव के मूल्यांकन के बाद आयात शुल्क को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा।
अमरीकी फैसले से चीनी हितों को पहुंचा गंभीर नुकसान
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों पर शुल्क लगाने के अमरीका के कदम की प्रतिक्रिया स्वरूप ऐसा किया गया है। दुनियाभर में आपत्ति के बावजूद अमेरिकी प्रशासन ने स्टील के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमिनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत कर लगा दिया। बयान के अनुसार अमेरिका के कदम से चीन के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
निवेश प्रतिबंध पर भी विचार कर रहा अमरीका
अमरीकी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्त विभाग ने गुरूवार को चीनी वस्तुआें के आयात पर करीब 50 अरब डाॅलर शुल्क लगा दिया था जिसके बाद से चीन ने ये कदम उठाया है। यही नहीं अमरीका चीन के खिलाफ कार्रवार्इ करते उस पर विश्व व्यापार संगठन (WHO) में नए निवेश प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहा है।
Published on:
02 Apr 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
