25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों को मिले पैकेज से दिवाली पर अर्थव्यवस्था में होगा सुधार

प्रोत्साहन पैकेज देश को इस साल की दिवाली को हिन्दुस्तानी दिवाली के रूप में हिंदुस्तान के रूप में मनाने हेतु बड़ा योगदान देगा

less than 1 minute read
Google source verification
Package will be given to government employees, the economy will improv

Package will be given to government employees, the economy will improv,Package will be given to government employees, the economy will improv

नई दिल्ली । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बढ़ा कर बाजार में पैसे की तरलता हेतु दिए गए पैकेज की सराहना की, कैट ने कहा कि, इस तरह के प्रोत्साहन पैकेज से आगामी दिवाली के त्योहारी मौसम में घरेलू मांगों को बढ़ावा मिलने की बड़ी सम्भावना है। वर्तमान समय में जब देशभर का व्यापार वित्तीय समस्याओं में उलझा हुआ है, ऐसे में ये कदम व्यापार में धन के चक्र में वृद्धि लागएगा।" कैट ने आगे कहा कि, "प्रोत्साहन पैकेज देश को इस साल की दिवाली को हिन्दुस्तानी दिवाली के रूप में हिंदुस्तान के रूप में मनाने हेतु बड़ा योगदान देगा और उम्मीद की जाती है की पैकेज के द्वारा विशेष तौर पर घरेलू उपकरणों, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, रसोई के उपकरणों, एफएमसीजी उत्पादों, उपभोक्ता वस्तुओं, कपड़ा और रेडीमेड कपड़ों, मोबाइल, जूते और उपहार वस्तुओं का व्यापार बढ़ेगा।"
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि, "त्यौहार के मौके पर सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी लाभों का नकद रूपांतरण तथा सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान त्यौहार सीजन से लेकर आगामी 31 मार्च 2021 तक सरकार द्वारा दिए गए फेस्टिवल एडवांस को व्यय करने की घोषणा सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति को अधिक मजबूत करेगी, जिससे यह पैसा बाजार में आएगा और व्यापार बढ़ेगा।"
उन्होंने कहा कि, "लॉकडाउन खुलने के बाद से बाजारों में बहुत कम फुटफॉल के कारण वाणिज्यिक बाजार काफी वित्तीय तनाव में हैं, जिसके परिणामस्वरूप व्यापार की बिक्री में तेजी से गिरावट आई है। ऐसे समय में केंद्र सरकार का यह प्रोत्साहन निश्चित रूप से सरकारी कर्मचारियों को अधिक खर्च करने के लिए प्रेरित करेगा और अंतत: धन बाजारों में आ जाएगा।"