30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्थव्‍यवस्‍था

पत्रिका Special: सड़क पर चलने से लेकर पेट्रोल-डीजल तक हर जगह टैक्स के नाम पर ऐसे आपसे पैसा वसूलती है सरकार

कितनी तरह के टैक्स होते हैं, टैक्स पर लगने वाले सेस क्या होते हैं ऐसे तमाम सवाल हैं जो भले ही देश की जनता के लिए इतने जरूरी ना हो, लेकिन जानकारी होना काफी जरूरी है  

Google source verification

बजट और बजट में इनकम टैक्स ( Income Tax ) के इतिहास के बारे में पत्रिका ने आपको विस्तार से जानकारी दी थी। अब आपके सामने इसके आगे की कड़ी लेकर आए हैं। मौजूदा समय में आपको कौन कौन से टैक्स दे रहे हैं। कितनी तरह के टैक्स होते हैं, टैक्स पर लगने वाले सेस क्या होते हैं। देश में कितनी तरह के सेस होते हैं। इनको लगाने का आखिर मकसद क्या होता है। देश को टैक्स और सेस आखिर कमाई कितनी हो जाती है। ऐसे तमाम सवाल हैं जो भले ही देश की जनता के लिए इतने जरूरी ना हो, लेकिन जानकारी होना काफी जरूरी है। क्योंकि वो रुपया आपकी जेब से जाता है। आपके दूसरे मदों में लौटकर वापस आता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में कितनी तरह के टैक्स लगाए जाते हैं।