
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना 15 से 20 पैसे की बढ़ोत्तरी से देश की जनता पहले से ही परेशान थी। अब उनपर और भी ज्यादा मार पड़ने जा रही है। जानकारी के अनुसार जल्द से ही रुपए में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जानकारों की मानें तो कर्नाटक चुनाव के दौरान कीमतें ना बढ़ाकर पेट्रोलियम कंपनियों को जो घाटा हुआ है उसे पूरा करने के लिए ऐसा किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ पेट्रोल कीमतें दिल्ली में किसी भी दिन 80 रुपए या उससे ऊपर के आंकड़े को छू सकती हैं।
चार दिनों में 69 पैसे बढ़ा रेट
जब से कर्नाटक चुनाव खत्म हुआ है, तब से देश की लीडिंग कंपनियों ने 69 पैसे की बढ़ोत्त्री कर चुके हैं। आज भी 22 पैसे पेट्रोल के रेट बढ़े हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 19 दिन बाद सोमवार से फिर दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में संशोधन की शुरुआत कर दी थी।
आखिर क्यों बढ़ेंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें
रिपोर्ट की मानें तो ऑयल मार्केटिंग कंपनीज को आने वाले सप्ताह में पेट्रोल की खुदरा कीमत प्रति लीटर 3.5-4 रुपए और डीजल 4-4.55 रुपए तक बढ़ाने की जरुरत होगी। इससे ही कंपनियां 2.7 रुपए लीटर का ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन हासिल कर सकेंगी। रिपोर्ट के अनुसार इस बढ़ोतरी का अनुमान रुपए डॉलर की विनिमय दर स्थिर रहने के अनुमान पर आधारित है। पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने भी कहा था कि वाहन ईंधन का नेट मार्केटिंग मार्जिन 31 पैसे प्रति लीटर के निचले स्तर पर है क्योंकि 24 अप्रैल के बाद कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
दिल्ली में 75 रुपए पार गया पेट्रोल
दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 75.32 रुपए प्रति लीटर बिका जो पांच साल में लगभग सर्वाधिक है। डीजल की कीमत में इस सप्ताह अब तक 86 पैसे की तेजी आई है और दिल्ली में गुरुवार को यह प्रति लीटर 66.79 रुपए हो गया। आपको बता दें कि 2016 से रोजाना के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना रिवाइज करने की प्रथा शुरू की गई थी। तब से लेकर आज तक पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में बेताहाशा वृद्धि हो चुकी है।
Published on:
17 May 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
