11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से ज्‍यादा है पीएम मोदी की कमाई

चीन और भारत की जीडीपी की बात करें तो चीन की अर्थव्‍यवस्‍था भारत की इकोनॉमी के मुकबाले पांच गुना से भी ज्‍यादा बड़ी है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 27, 2018

xi jinping

xi jinping

नई दिल्‍ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। जहां वो चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत में जुटे हुए हैं। खैर हम अपनी इस खबर में हम आपको यह बताने की बिल्‍कुल कोशिश नहीं करेंगे कि मोदी और जिनपिंग की इस बैठक से दोनों देशों के रिश्‍तों में किस तरह का सुधार होगा? ना ही हम आपको यह बताकर बोर करने वाले हैं कि चीन से मोदी भारत के लि कितना निवेश लेकर आ रहे हैं? लेकिन जिस तथ्‍य को आपके सामने लेकर आ रहे हैं वो बहुत ही अलग और अनछुआ है। क्‍या आपको पता है पीएम मोदी शी जिनपिंग से एक साल में ज्‍यादा रुपया कमाते हैं? क्‍या आपको पता है कि शी जिनपिंग को साल में कितनी सैलरी मिलती है? जब हम आपको बताएंगे कि चीन जैसी मजबूत इकोनॉमी लेकर चलने वाले प्रेसीडेंट की सैलरी के बारे में तो आप भी शॉक्‍ड हो जाएंगे।

चीन और भारत की जीडीपी की तुलना
अगर बात चीन और भारत की जीडीपी की बात करें तो चीन की अर्थव्‍यवस्‍था भारत की इकोनॉमी के मुकबाले पांच गुना से भी ज्‍यादा बड़ी है। विकिपीडिया के अनुसार 2016 में चीन की इकोनॉमी 11.2 लाख करोड़ यूएस डॉलर्स थी। वहीं भारत की बात करें तो यहां की अर्थव्‍यवस्‍था 2.26 लाख करोड़ यूएस डॉलर्स थी। यह रिकॉर्ड दिसंबर 2016 का है। इस एक साल के बीच में दोनों ही देशों की अर्थव्‍यवस्‍था में इजाफा हुआ है। फिर भी दोनों की अर्थव्‍यवस्‍था के बीच का अंतर इतना ही माना जा रहा है।

क्‍या है शी की सालाना आय?
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को रन करने वाले शी जिनपिंग सिर्फ देश के राष्‍ट्रपति ही नहीं बल्कि मॉर्डन चीन का आर्किटेक्‍ट भी कहें तो गलत नहीं होगा। ऐसे में हम बताएं कि आपको यकीन नहीं होगा। जी हां, उनकी सालाना मात्र 22 हजार डॉलर है। अगर इसे रुपयों में बताया कि तो आज के डॉलर के हिसाब से 14,69,710 रुपए है। यानी महीने में 1,22,476 रुपए मिलते हैं। आपको भी शायद यकीन नहीं हो रहा होगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था के मालिक सैलरी इतनी कम कैसे हो सकती है? लेकिन यह सच है।

मोदी से 25 फीसदी कम है शी की सैलरी
आज जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के प्रेसीडेंट से मुलाकात कर रहे हैं तो पीएम मोदी की सैलरी से शी की सैलरी से तुलना कर देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सालाना सैलरी 29 हजार डॉलर है। भारतीय रुपयों के अनुसार 19,38,215 रुपए है। यानी हर महीने 1,61,518 रुपए मिलते हैं। दोनों ही सैलरी में हर महीने का अंतर 40 हजार रुपए के आसपास है। भले ही चीन के राष्‍ट्रपति कई मामलों में भारत के प्रेसीडेंट से आगे हों लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसमें पीएम मोदी शी से आगे हैं।