
Onion
लखनऊ। अपने महंगे दामों के कारण
कई बार संसद तक में चर्चा का विषय बन चुका प्याज एक बार फिर लोगों को रूलाने पर
अमादा है। बाजार में प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अभी और बढ़ने की
संभावना है।
अभी कुछ दिन पहले थोक कारोबारियों ने प्याज के दाम 20 से 30
रूपए प्रति किलो किए थे। इसके बाद इसमें इजाफा हुआ और ये बढ़कर 40 रूपए तक पहुंच
गया। लोग अंदेशा जता रहे थे कि कहीं प्याज के दाम उन्हें रूला ही न दें और हुआ भी
यही। अब हालत ये है कि इसके दामों में अचानक और उछाल आ गया है। अब यही प्याज 60
रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।



Published on:
22 Aug 2015 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
