26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर रूलाएगा प्याज, बढ़ सकते हैं दाम

बाजार में प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अभी और बढ़ने की संभावना है

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 22, 2015

Onion

Onion

लखनऊ। अपने महंगे दामों के कारण
कई बार संसद तक में चर्चा का विषय बन चुका प्याज एक बार फिर लोगों को रूलाने पर
अमादा है। बाजार में प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अभी और बढ़ने की
संभावना है।

अभी कुछ दिन पहले थोक कारोबारियों ने प्याज के दाम 20 से 30
रूपए प्रति किलो किए थे। इसके बाद इसमें इजाफा हुआ और ये बढ़कर 40 रूपए तक पहुंच
गया। लोग अंदेशा जता रहे थे कि कहीं प्याज के दाम उन्हें रूला ही न दें और हुआ भी
यही। अब हालत ये है कि इसके दामों में अचानक और उछाल आ गया है। अब यही प्याज 60
रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।


दुबग्गा सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष और
टमाटर के बड़े व्यापारी नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि इसके अलावा अन्य सब्जियों के
दाम भी अचानक बढ़ने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले जो हरी मटर 40 रूपए किलो बिक रही थी
आज उसके दाम 60 रूपए किलो तक पहुंच गए हैं।


बंदगोभी जो 8 रूपए प्रति पीस
पूरे बाजार में कोई खरीद नहीं रहा था, उसके दाम भी चढ़कर 15 से 18 रूपए हो गए हंै।
उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा टमाटर के दाम पहले से लोगों को सता रहे हंै। हालत
ये है कि टमाटर के भाव 40 रूपए प्रति किलो से नीचे आ ही नहीं रहे हैं। इसको देखते
हुए कई परिवारों ने तो टमाटर से ही तौबा कर ली है और घरों में उसके विकल्प तलाशे जा
रहे हैं।


राइनी ने बताया कि बाहर से आने वाली सब्जियों के नहीं आ पाने से भी
सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होती है। उधर, प्याज के दामों में इजाफा के बाद
कालाबाजारी करने वाले लोगों की पौ-बारह है। वे बाजार का रूख भांपते हुए प्याज के
भंडारण में जुट गए हैं, जिससे मौके का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा
सके।


प्याज के दामों में अचानक आए इस उछाल के पीछे बेंगलूरू से आने वाले
प्याज की आवक में कमी बताई जा रही है। अगर ये सिलसिला जारी रहा है तो प्याज 100
रूपए किलो तक पहुंच सकता है और लोगों को एक बार फिर पुराने दिनों की याद आ सकती है।

ये भी पढ़ें

image