
नई दिल्ली। शुक्रवार को जब से जीडीपी के आंकड़े सामने आए हैं तब से सरकार चौतरफा रूप से घिरती हुई दिखाई दे रही है। मंदी को नकारने वाली सरकार के सामने आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि अच्छे दिन सिर्फ जुबान तक ही सीमित हैं। धरातल पर अच्छे दिन हवा के झोंकों की तरह उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्ही अच्छे दिनों पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि है अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत को पंक्चर कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा है।
प्रियंका गांधी का ट्वीट से किया जबरदस्त प्रहार
जीडीपी के आंकड़े आने के बाद प्रियंका गांधी की ओर से बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंक्चर कर दी है। न जीडपी ग्रोथ है, न रुपए की मजबूती और रोजगार गायब हैं। प्रियंका ने सरकार से सवाल पूछने के लहजे में कहा कि अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?
5 फीसदी की जीडीपी दर
आपको बता दें कि जीडीपी की विकास दर 5 फीसदी रह गई है। आंकड़ों के अनुसार भारत की जीडीपी 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। खास बात तो ये है कि इन 6 सालों में 5 साल से ज्यादा का टेन्योर बीजेपी के नाम पर है। इस दौरान के देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में देश की जीडीपी दर 5.8 फीसदी थी। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में जीडीपी दर 8 फीसदी के आसपास थी।
Published on:
31 Aug 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
