scriptआर्थिक मंदी पर बोले रघुराम राजन, सारी शक्तियां PMO के पास रखना ठीक नही | Raghuram Rajan hits PMO on economic slowdown | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

आर्थिक मंदी पर बोले रघुराम राजन, सारी शक्तियां PMO के पास रखना ठीक नही

सरकार पर राजन का एक और प्रहार
सारे फैसले PM मोदी और उनके करीबी मंत्री लेते हैं

Dec 08, 2019 / 04:53 pm

manish ranjan

rajan.jpg
नई दिल्ली। इकोनॉमी में जारी सुस्ती को लेकर विपक्ष के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार पर निशाना साधा है। रघुराम राजन ने कहा है कि सारी शक्तियां PMO के पास रखना ठीक नही है। राजन के मुताबिक इसका मूल कारण अर्थव्यवस्था का संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से होना और मंत्रियों के पास कोई शक्ति नहीं होना है।
ये भी पढ़ें: आम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव

केंद्र से किया आग्रह

रघुराम राजन ने एक पत्रिका में लिखे अपने लेख में अर्थव्यवस्था को मुसीबत से निकालने के लिए उपायों की चर्चा करते हुए पूंजी लाने के नियमों को उदार बनाने, भूमि और श्रम बाजारों में सुधार तथा निवेश एवं ग्रोथ को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने तथा घरेलू क्षमता में सुधार लाने के लिए विवेकपूर्ण ढंग से मुक्त व्यापार समझौते में शामिल होने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने दिए संकेत, अगले बजट में इनकम टैक्स में मिल सकती है राहत

PM के खास लोग लेते हैं फैसले

रघुराम राजन यही नही रुके उन्होने PM मोदी और उनके खास मंत्रियों पर बोलते हुए कहा कि केवल फैसला ही नहीं, बल्कि विचार और योजना पर निर्णय भी प्रधानमंत्री के कुछ नजदीकी लोग और पीएमओ के लोग लेते हैं।’ राजन ने लिखा, ‘पार्टी के राजनीतिक तथा सामाजिक एजेंडे के लिए तो यह सही है, लेकिन आर्थिक सुधारों के मामलों में यह काम नहीं करता है, जहां ऐसे लोगों को यह पता नहीं कि राज्य स्तर से इतर केंद्र स्तर पर अर्थव्यवस्था कैसे काम करती है।
पिछली सरकारों की तुलना में उदारीकरण की राह पर नही है सरकार

राजन ने मौजूदा सरकार की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि पिछली सरकारों का गठबंधन भले ही ढीला हो लेकिन उन्होनें उदारीकरण की राह नही छोड़ी। लेकिन इस सरकार में मंत्रियों के शक्तिहीन होने के साथ-साथ सरकार का बेहद अधिक केंद्रीकरण और दृष्टिकोण की कमी यह सुनिश्चित करता है कि पीएमओ के चाहने पर ही सुधार के प्रयास की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। गौरतलब है कि रघुराम राजन ने नोटबंदी समेत सरकार के फैसलों पर खुलकर अपनी राय पहले भी रखी है।

Home / Business / Economy / आर्थिक मंदी पर बोले रघुराम राजन, सारी शक्तियां PMO के पास रखना ठीक नही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो