
rahul gandhi
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को देश की इकोनॉमी पर घेरने का प्रयास किया है। इस बार उन्होंने आरबीआई की रिपोर्ट को ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि भारत इतिहास में पहली बार मंदी में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के पहली छमाही में भारत की इकोनॉमी के आंकड़े पहली बार यह बयां कर रहे हैं कि भारतीय इतिहाय में पहली बार देश मंदी में प्रवेश कर रही है। इस रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का हवाला दिया गया है।
राहुल गांधी की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा गया। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट में कहा कि श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया। आपको बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस की एंट्री हुई है और सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है, तब से राहुल गांधी सरकार की मुखालफत एवं विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं।
Updated on:
12 Nov 2020 10:54 am
Published on:
12 Nov 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
