
Railway Ministry clarification, employees salary will not be deduction
नई दिल्ली। रेलवे की ओर से उन तमाम खबरों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि रेलवे कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों को काटा जाएगा। रेलवे की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है इस तरह की खबरों पर ध्यान नहीं दिया जाना है। यह तमाम बातें और खबरें पूरी तरह से अफवाह है। मंत्रालय इस तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है। आपको बता दें कि रेलवे को लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान हो रहा है। रेलवे सिर्फ जरूरी सामान को लाने और ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
हो रहा है रेलवे को नुकसान
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिस वजह से रेलवे 13 लाख से ज्यादा कर्मियों और ऑफिसर्स रैंक के वेतन और भत्तों में कटौती करने का रहा है।
आखिर किस तरह के किए जा रहे थे दावे?
- टीए, डीए के साथ ओवरटाइम ड्यूटी के भत्तों को खत्म होगा।
- ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन चलाने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलने वाला भत्ता नहीं मिलेगा।
- लॉकडाउन के कारण ओवरटाइम ड्यूटी भत्ते में 50 फीसदी कटौती होने के आसार।
- मेल-एक्सप्रेस ड्राइवर और गार्ड को 500 किलोमीटर पर मिलने वाले 530 रुपए भत्ते में 50 फीसदी कमी।
- रेलकर्मियों के वेतन में छह महीने तक कमी की जाएगी।
- नॉन प्रैक्ट्रिस भत्ते में एक साल तक 50 फीसदी तक की कटौती जा सकती है।
- कर्मचारी के एक महीने ऑफिस ना आने पर ट्रांसपोर्ट भत्ते में 100 फीसदी काटी जाएगी।
Updated on:
21 Apr 2020 02:38 pm
Published on:
21 Apr 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
