
post office schemes
Post Office Small Saving Schemes। जनजन की सुरक्षा की गारंटी लेने वाला पोस्ट ऑफिस इन दिनों हर किसी की समस्या का समाधान करने वाला एकमात्र साधन बन चुका है। जिसमें लोग आप को सुरक्षित रखने के साथ परिवार के सदस्यों को भी सेव रख सकते है। आज के समय में अचानक या रही बीमारी से लोग इतनी दहशत खा चुके है कि ऐसे में अपने आप को सुरकक्षित रखने के ले सेविंग करना काफी जरूरी हो गया है। देश में कोरोना महामारी के आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब इसके बाद की दुनिया में काफी कुछ बदल जाएगा। यदि आप अपने बुढ़ापे से लेकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है तो यह खबर आपके ही लिए सबसे अच्छी हैं।
ज्यादातर लोग शेविंग के नाम से शेयर बाजार में पैसे निवेश कर देते है जिससे उनका पैसा या तो डूब जाता है या जमा की गई रकम आधे से कम ही वसूल हो पाती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे विश्वसनीय और बेहतर विकल्प है। Post Office में आई कुछ योजनाओं Small Saving Schemes में निवेश कर आप अपने बच्चों के भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं। इन योजनाओं में NSC, PPF, FD और Sukanya samriddhi yojana शामिल है।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना अपने बेटी को सुरक्षित करने की सबसे अच्छी योजनाओं में शामिल है। जिसमें बेटी की जन्म के बाद 10 वर्ष पूरे होने से पहले इस योजना को लिया जा सकता है। इस योजना के तहत आपको हर महिनें 250 रुपये की राशि और अधिकतम 1.5 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पड़ते है। और जब बेटी 21 वर्ष की होगी तब तक आपका निवेश मेच्योर हो जाएगा और इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल आप बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी में कर सकते है। बता दें कि इसमें सलाना 1.5 लाख तक टैक्स पर छूट भी आप ले सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
दूसरी योजना है PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड)। इस योजना को आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं। इस पीपीएफ योजना को मेच्योर होने के लिए 15 साल का वक्त लगता है। पीपीएफ पर निवेश की रकम, ब्याज और मेच्योरिटी पर टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस योजना में भी एक साल में आप 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें हर साल न्यूनतम 500 रुपये तक का निवेश जरूरी है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
तीसरी योजना है NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट)। इस स्कीम को लेने पर आपको सालाना ब्याज भी मिलेगा। इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये सालान राशि जमा करने से शुरुआत कर सकते हैं। यह योजना आपके परिवार को सुरतक्षित रखने के लिए बेहतर है।
फिक्सड डिपोजिट
FD (Fixed Deposit) के तहत भी आप टैक्स की बचत कर सकते हैं। यह योजना भी उपर दी गई योजनाओं के समान ही है। बस अंतर इतना है कि इसका लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है इसमें 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स को आप बचा सकते हैं।
Updated on:
05 Oct 2020 10:12 pm
Published on:
05 Oct 2020 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
