
कुछ दिनों पहले ही श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई हुई है । क्या नेता और क्या अभिनेता शायद ही कोई ऐसा हो बॉलिवुड जगत से जो श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई में न पहुंचा हो। श्लोका मेहता जल्द अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं। लेकिन अंबानी परिवार में ईशा अंबानी के श्लोका एक बेहद ही खास रिश्ता है । ये रिश्ता आज का नहीं है ये रिश्ता श्लोका और आकाश की सगाई से बहुत पहले का है देखे इसकी कुछ खास तस्वीरें

श्लोका मेहता और ईशा अंबानी का है खास रिश्ता

दोस्तो के साथ मस्ती करती श्लोका मेहता और ईशा अंबानी। इनके बीच की खास रिश्ता को आप भी साफ-साफ तस्वीरों में देखा सकते है ।

दोनो के बीच नंनद भाभी से पहले बेस्ट फ्रेंड वाला रिश्ता है जो की आप तस्वीरों में देख सकते है।

साथ में लंच करती ईशा और श्लोका ।

ईशा अंबानी के साथ घुमती श्लोका मेहता।