18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्विस सेक्टर में लगातार दूसरे महीने गिरावट, घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी बड़ी वजह

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के बाद पहली बार हुआ ऐसा विदेशी मांग में वृद्धि चार महीनों में बहुत मामूली और धीमी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 06, 2019

service sector.jpg

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक सर्वे में पता चला कि भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार दूसरे महीने अक्टूबर में गिरावट दर्ज की गई। यह वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के बाद अपने तरह की पहली घटना है। सर्वे के अनुसार, वित्त, बीमा, रियल एस्टेट और बिजनेस सेवाओं ने भारतीय सेवा अर्थव्यवस्था में गिरावट में मुख्य भूमिका निभाई, जहां व्यापारिक गतिविधि और बिक्री दोनों में संकुचन हुआ।

यह भी पढ़ेंः-प्याज कीमतों में कमी के लिए आयात को बढ़ावा देगा केंद्र सरकार

सर्वे में कहा गया है कि अक्टूबर के आंकड़े ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी हुई है। निर्यातकों ने अंतर्राष्ट्रीय बिक्री में वृद्धि दर्ज कराई है, लेकिन विदेशी मांग में वृद्धि चार महीनों में बहुत मामूली और धीमी है।

यह भी पढ़ेंः-लगातार 37 दिन, पेट्रोल-डीजल पर 'अच्छे दिन', दो रुपए तक कम हो चुके हैं दाम

सर्वे में कहा गया है, "आईएचएस मार्केट इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अक्टूबर में 49.2 पर रहा, जिसने लगातार दूसरी बार प्रदर्शन में गिरावट का संकेत किया है। हालांकि सितंबर के 48.7 के आंकड़े से बढऩे के बाद सूचकांक ने मामूली और धीमी गिरावट का संकेत किया है।"

सर्वे के अनुसार, उपभोक्ता सेवाओं का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां जोरदार वृद्धि और नए काम को दर्ज किया गया। इसके अलावा सेवा क्षेत्र में रोजगार लगातार 26वें महीने बढ़ा है।