26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी लागू होने के बाद बढ़ेगी एसयूवी गाड़ियों की कीमत

एसयूवी पर 15 फीसदी के बजाए लगेगा 25 फीसदी सेस

2 min read
Google source verification

image

Iftekhar Ahmed

Aug 09, 2017

SUV

नोएडा. देश में जीएसटी लागू होने से बाजार में असमंजस की स्थिति है। वहीं, अब इसका प्रभाव कार बाजार पर भी पड़ता दिख रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद अब एसयूवी गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिसका असर कार खरीददारों और डीलरों पर पड़ेगा। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने एसयूवी गाड़ियों पर लगने वाले सेस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की शिफारिश की है। जिसके बाद अब सरकार कानून बदलने की तैयरियों में लग गई है। हालांकि, एसयूवी गाड़ियों पर लगने वाले सेस में कब बदलाव किया जाएगा, यह अभी तय नहीं है। इसका फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि एसयूवी गाड़ियों पर लगने वाले सेस में बढ़ौतरी होने के बाद इन गाड़ियों की कीमतों में करीब 72 हजार से 2.50 लाख तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इस संबंध में नोएडा के महिंद्रा एंड महिंद्रा शोरूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि सरकार द्वारा एसयूवी पर लगने वाले सेस की दामों में यदि बढ़ौतरी की जाती है तो इससे न केवल सेल्स पर असर पड़ेगा बल्कि इसका प्रभाव लोगों की नौकरियों पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी लागू होने पर एक तरफ वैसे की सेल्स में कमी आई हैं और लोगों में अभी तक भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

वहीं, गौतमबुद्ध फोर्ड के सेल्स मैनेजर रजत उपाध्याय ने बताया कि जीएसटी काउंसिल इस तरह का कोई कदम उठाती है तो इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर पर फर्क तो पड़ेगा, लेकिन सेल्स पर उतना ज्यादा इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव सीधे तौर पर लोगों की नौकरियों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी का प्रभाव पहले ही ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ रहा है। आगे देखते हैं, सेस बढ़ने से इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद भी लोगों को इसकी समझ तक नहीं है।

ये भी पढ़ें

image